टीकमगढ़ जिला अस्पताल में एक डॉक्टर के घर पर इलाज कराने गए एक मरीज और उसके सहयोगी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर क्वाटर्स में हुई इस घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
.
नंबर को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित अश्विनी रावत ने शिकायत में बताया कि वह जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. योगेश यादव के निजी क्लिनिक पर इलाज के लिए गए थे। उनका नंबर पहले लगा था, लेकिन क्लिनिक के बाहर बैठे कर्मचारियों ने उनका नंबर पीछे कर दिया। इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई।
एस.आई. मनोज द्विवेदी ने बताया कि बहस बढ़ने पर डॉ. योगेश यादव के भाई अनुज और नीरज यादव ने अश्विनी और उसके साथी के साथ प्लास्टिक के पाइप से पीटा। पुलिस ने अनुज और नीरज यादव के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टर ने दी सफाई
मामले में डॉ. योगेश यादव का कहना है कि वह क्लिनिक के अंदर बैठे थे। उन्हें बाहर हुए विवाद की जानकारी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज कराने आए युवकों ने पहले गाली-गलौज की, जिसके बाद यह विवाद बढ़ा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


.