Last Updated:
indian railway – कानपुर-लखनऊ रेल खंड के जैतीपुर यार्ड में काम के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. लखनऊ, झांसी, भोपाल की ट्रेनें निरस्त होंगी या दूसरे स्टेशन से चलेंगी. यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचें.
जैतीपुर यार्ड में चल रहे कार्य के कारण गाड़ी संख्या 51813 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ पैसेंजर) और गाड़ी संख्या 51814 (लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर) केवल गोविंदपुरी तक ही चलेंगी. इसके अलावा, गाड़ी संख्या 11109 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी) को 3 और 4 अगस्त को 90 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा. गाड़ी संख्या 12522 (एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस) को और गाड़ी संख्या 12594 (भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस) को 3.30 घंटे तक रोककर चलाया जाएगा. इन बदलावों से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए रेलवे ने यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी है.
पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों की आक्यूपेंसी बेहतर करने के लिए ट्रेनों के टाइम टेबल में मामूली बदलाव किए हैं. गाड़ी संख्या 12239 (मुंबई सेंट्रल-हिसार दुरंतो एक्सप्रेस) 17 अगस्त से वडोदरा स्टेशन पर सुबह 3:24/3:34 के बजाय 3:26/3:36 पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 16312 (कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस) 9 अगस्त से बोईसर, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर नए समय के साथ चलेगी. इसी तरह, गाड़ी संख्या 22901 (बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी) 14 अगस्त से सूरत, भरूच और वडोदरा में बदले समय पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 11090 (पुणे-भगत की कोठी) और 22965 (बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी) के भी कई स्टेशनों पर समय में बदलाव होगा.
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा प्लान करते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें. ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर 139 या स्टेशन पूछताछ केंद्र से संपर्क करें.
.