दतिया में मिल रहे पेयजल और प्रसाद की शुद्धता की जांच को लेकर खाद्य सुरक्षा की टीम ने शुक्रवार को दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों और पानी के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा
.
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की यह कार्रवाई दो चरणों में की गई। पहले चरण में शहर के उनाव रोड स्थित ओम ऑटोमैटिक फीलिंग वाटर प्लांट, हमीर सिंह नगर में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्लांट में ‘अनामय पैकिंग ड्रिंकिंग वॉटर’ नाम से 250 एमएल की बोतलों की पैकिंग और भंडारण होते हुए पाया गया। मौके पर उपस्थित प्रभारी ओम प्रकाश शिवहरे की उपस्थिति में पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।
वहीं दूसरे चरण में टीम ने श्री पीतांबरा पीठ परिसर में स्थित ‘पीतांबरा पीठ प्रसाद भंडार’ का निरीक्षण किया। इस दौरान घी, सोयाबीन तेल, बेसन के लड्डू और मोहन थार स्वीट के सैंपल एकत्रित किए गए। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान प्रभारी मिथिलेश शर्मा उपस्थित रहे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आनंद शर्मा ने बताया कि दोनों जगह से एकत्रित सभी नमूने भोपाल की राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
.