Last Updated:
Success Story: राजस्थान JET 2025 परीक्षा में पीनाल गांव के साजन खान ने 398 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप कर इतिहास रच दिया. ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर सफलता पाने वाले साजन अब अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बने हैं. …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पीनाल गांव के साजन खान ने 398 अंकों से किया प्रदेश टॉप
- JET 2025 में रचा इतिहास, बनी नई सफलता की कहानी
- ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा और मिसाल बने साजन खान
साजन खान ने अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई में ही एग्रीकल्चर को विषय के रूप में चुना था, जिससे उन्हें बुनियादी ज्ञान पहले से ही था. लेकिन जेट जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा में टॉप करना आसान नहीं था। बायोलॉजी और केमिस्ट्री जैसे विषयों ने उन्हें खूब चुनौती दी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.उदयपुर में रहकर रॉयल इंस्टीट्यूट से कोचिंग ली और हर दिन 7 से 8 घंटे की क्लास के बाद स्वयं की पढ़ाई को भी प्राथमिकता दी.
साजन के पिता एक स्कूल शिक्षक हैं और मां गृहिणी हैं.परिवार ने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी और संसाधनों की कमी के बावजूद बेटे को आगे बढ़ने में पूरा सहयोग दिया.गांव में रहकर कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन साजन ने कभी बहाने नहीं बनाए.अब उनका अगला लक्ष्य भारत के प्रतिष्ठित एग्रीकल्चर कॉलेज में दाखिला लेना है, जिसके लिए वे COAT (कॉमन एग्रीकल्चर टेस्ट) की भी तैयारी कर रहे हैं.
.