Last Updated:
Jabalpur Flood Video: जबलपुर की नर्मदा में इन दिनों खूब बाढ़ है. बरगी डैम के 15 गेट खुले हैं. ऐसे में ऊंची लहरों के बीच 11 लोगों ने अद्भुत साहस दिखाया. जानें सब…
हाइलाइट्स
- 11 तैराकों ने नर्मदा में 25 किमी तैरकर दिया ये संदेश
- बरगी डैम के 15 गेट खुले, नर्मदा नदी उफान पर
- प्रशासन ने घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से स्टंट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे. यह कोई सामान्य स्टंट नहीं है. बाढ़ के कारण बरगी डैम के 15 गेट खुले हुए हैं. नर्मदा नदी अपने रौद्र रूप पर हैं. इसी उफनती नदी के बीच बरगी बांध की लहरों में तैराकों ने गजब तैराकी की. जबलपुर के 11 तैराक बरगी बांध में लहरों के बीच चार घंटे लगातार तैरते रहे और 25 किलोमीटर दूरी तय कर दी.
हालांकि, ये सभी प्रोफेशनल तैराक हैं. लेकिन, जब तैराकों की टीम से लोकल 18 ने इस स्टंट की वजह जानी, तब उन्होंने बताया जिस नदी में हम तैराकी कर रहे हैं, यह कोई सामान्य नदी नहीं. बल्कि, जीवनदायनी मां नर्मदा हैं. जिन्हें स्वच्छ रखने का काम हम सभी को मिल-जुलकर करना है. तैराकी करने का संदेश सिर्फ यही है कि मां नर्मदा को प्रदूषित होने से रोका जा सके. इसके चलते हर साल तैराकी कर लोगों को नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का संदेश देते हैं.
सुबह 11 बजे की शुरुआत, दोपहर 2 बजे यात्रा पूरी
तैराकी ग्रुप के लीडर शिवा विश्वकर्मा ने बताया, 5 साल से नर्मदा नदी की लहरों के बीच स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. ग्रुप में 11 सदस्य हैं, जिनमें 2 महिलाएं भी हैं. यात्रा की शुरुआत जबलपुर के बरगी डैम से करते हैं और 25 किलोमीटर लगातार तैरते हुए जिलहरी घाट में इस यात्रा को समाप्त करते हैं. हैरान करने वाली बात ये कि इस दौरान तैराकी के सदस्य नर्मदा की लहरों के बीचोबीच तैरते नजर आते हैं. उन्होंने बताया मां नर्मदा का जीवन भी उतना ही कीमती है, जितना हमारा जीवन. इसलिए मानसून के सीजन में तैरकर नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने की अपील करते हैं.
तैराकी ग्रुप के लीडर शिवा विश्वकर्मा ने बताया, 5 साल से नर्मदा नदी की लहरों के बीच स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. ग्रुप में 11 सदस्य हैं, जिनमें 2 महिलाएं भी हैं. यात्रा की शुरुआत जबलपुर के बरगी डैम से करते हैं और 25 किलोमीटर लगातार तैरते हुए जिलहरी घाट में इस यात्रा को समाप्त करते हैं. हैरान करने वाली बात ये कि इस दौरान तैराकी के सदस्य नर्मदा की लहरों के बीचोबीच तैरते नजर आते हैं. उन्होंने बताया मां नर्मदा का जीवन भी उतना ही कीमती है, जितना हमारा जीवन. इसलिए मानसून के सीजन में तैरकर नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने की अपील करते हैं.
प्रशासन का अलर्ट, घाटों से बनाएं दूरी
गौरतलब है कि जबलपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में बरगी बांध के 21 में से 15 गेट को भी करीब डेढ़ मीटर तक खोला गया है, जहां नर्मदा नदी उफान पर हैं. इतना ही नहीं, जिला प्रशासन ने घाटों में अलर्ट भी जारी किया है और आम नागरिकों को घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की है. दूसरी तरफ 15 गेट खुले हुए होने के बावजूद नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने की प्रोफेशनल तैराकों की यह अपील अब चर्चाओं में बनी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
.