Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
इधर, मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को डिनर के लिए आमंत्रित किया. यह दावत मध्यप्रदेश भवन में आयोजित की गई, जिसमें राज्य से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान, वीरेंद्र कुमार, गणेश सिंह, सुधीर गुप्ता, रोडमल नागर, माया नारोलिया, एल मुरुगन, फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
अब पुलिस भी नहीं बचेगी! हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य, नहीं माने तो सस्पेंशन तय
Bhopal News: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि 1 अगस्त 2025 से सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. इसका उल्लंघन करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. यह फैसला ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है.
.