भोपाल-रामगंज मंडी नई रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत जरखेड़ा से श्यामपुर सेक्शन में गुरुवार को 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर ट्रायल पूरा किया गया। इस रेल लाइन की कमीशनिंग के बाद मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा की मौजूदगी मे
.
गौरतलब है कि 276 किमी लंबी भोपाल-रामगंज मंडी नई रेल परियोजना की कुल लागत ₹3,035 करोड़ है। इस परियोजना में भोपाल से ब्यावरा तक 111 किमी का क्षेत्र भोपाल मंडल के अंतर्गत आता है, जबकि शेष कोटा मंडल में आता है।
11 किलोमीटर है दूरी जरखेड़ा से श्यामपुर सेक्शन की कुल दूरी 11 किमी है। सीआरएस मनोज अरोड़ा ने इस नवनिर्मित रेललाइन पर ट्रायल से पूर्व मोटर ट्राली द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया। साथ ही जरखेड़ा स्टेशन यार्ड का परीक्षण किया। इसके बाद, सीआरएस ने जरखेड़ा से श्यामपुर सेक्शन में अधिकतम 125 की स्पीड से स्पीड ट्रायल किया।
नई लाइन से फायदे • परियोजना में मप्र और राजस्थान राज्य शामिल हैं और 5 जिले भोपाल, सीहोर, राजगढ़, झालावाड़ और कोटा इससे जुड़े हुए हैं। • यह लाइन माल और यात्री परिवहन दोनों के लिए महत्वपूर्ण होगी। यात्रा समय में 3 घंटे की बचत होगी। • झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयले की आवागमन लागत कम होगी। • ब्यावरा-झालावाड़ मार्ग के बजाय यह नया मार्ग 42 किमी छोटा होगा, • घाटोली स्टेशन के समीप केलकेरा मंदिर तक पहुंच आसान होगी।
.