ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड़ पर हादसा, चार कांवड़ियों की मौत: तेज रफ्तार कार कांवड़ियों को कुचलते हुए पलट गई, खाई से निकाले शव – Gwalior News

हादसे के बाद कावड़ियों के सबको निकलते हुएपुलिस अधिकारी

ग्वालियर में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात 1.00 बजे एक भीषण हादसा हुआ है। आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे कांवड़ियों को रौंद दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कांवड़ियों को कुचलते हुए वह हाइवे किनारे पलट

.

कार में सवार लोग भी घायल बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कंपू थाना, जनकगंज, झांसी रोड, माधौगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया है। अस्पताल में तीन कांवड़ियों की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है, जबकि आधा दर्जन घायल बताए गए हैं।

शवों को खाई से निकालकर लाते हुए

मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात 1.00 बजे आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर शीतला माता मंदिर गेट के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब पीछे की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। कार ने हाइवे किनारे पैदल-पैदल जा रहे कांवड़ियों के एक समूह को रौंद दिया। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह कांवड़ियों को रौंदते हुए हाइवे से नीचे जाकर पलट गई। कार में सवार लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। मृतक व घायल सभी कांवड़िए सिमरिया पंचायत घाटीगांव के रहने वाले बताए गए हैं। यह सभी भदावना से कांवड़ भरकर घाटीगांव जा रहे थे। जहां बुधवार को इस कांवड़ में भरे गंगाजल से महादेव का अभिषेक करना था। हादसे के बाद हाइवे पर तनाव का माहौल था, जिस कारण शहर के आधा दर्जन थानों का फोर्स वहां पहुंचा दिया गया है। हादसे में चार कांवड़ियों की गई जान मंगलवार-बुधवार दरमियानी सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी तीन कांवड़ियों की पहचान हो गई है। यह तीनों ही घाटीगांव की सिमरिया पंचायत के रहने वाले हैं। मृतकों में पूरन बंजारा पुत्र गिरवर सिंह निवासी सीडना का चक सिमरिया घाटीगांव, रमेश बंजारा पुत्र नरसिंह बंजारा सिमरिया, दिनेश बंजारा पुत्र बेताल सिंह निवासी सिमरिया घाटीगांव और धर्मेन्द्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव के रूप में हुई है।

दो दिन पहले निकले थे कांवड़ भरने घटना का पता चलते ही हाइवे के आसपास रहने वाले लोग वहां पहुंच गए। मृतक व घायलों की पहचान होने के बाद उनके परिजन भी स्पॉट फिर अस्पताल पहुंच गए हैं। ऐसा पता लगा है कि दो दिन पहले यह घाटीगांव के सिमरिया पंचायत में बंजारों का पुरा से एक परिवार व समाज के लोग कांवड़ भरने के लिए निकले थे। 35 किलोमीटर दूर रह गया था घर मृतक व घायल भदावना कुंड उटीला से कांवड़ भरकर घाटीगांव के सिमरिया जा रहे थे। वह आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे (ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड) पर शीतला माता मंदिर तिराहा पर पहुंच गए थे। अब वह अपने घर व गांव से सिर्फ 35 किलोमीटर की दूरी पर थे। सभी कांवड़ियों में एक उत्साह और जोश था। लगभग उनकी यात्रा पूरी होने वाली थी लेकिन तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी जान ले ली। कार का टायर बर्स्ट होने की खबर पुलिस अफसरों से पता लगा है कि कार का टायर बर्स्ट हो गया था, जिस कारण तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए हाइवे से नीचे झाड़ियों में पलट गई। कार में सवार लोग भी घायल है, लेकिन एयरबैग खुलने से जान बच गई है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *