नाले में बही गर्भवती का 48 घंटे बाद मिला शव: पुल से 5 किमी दूर पचासिया गांव में झाड़ियों में फंसा था, NDERF ने बाहर निकाला – Sagar News

48 घंटे बाद झाड़ियों में फंसा मिला महिला का शव।

सागर जिले के देवरी क्षेत्र में मंगलवार को रामघाट नाले में बही गर्भवती महिला वंदना साहू (22) का शव 48 घंटे बाद गुरुवार सुबह पचासिया गांव के पास झाड़ियों में फंसा मिला। शव पुल से करीब 5 किलोमीटर दूर था। जबलपुर से आई NDRF की 30 सदस्यीय टीम ने शव को रेस्

.

मंगलवार को नागपंचमी के दिन वंदना साहू अपने पति दशरथ साहू और बहन के साथ देवरी के रामघाट मंदिर में पूजा करने गई थीं। पूजा के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। रामघाट नाले पर बने पुल पर पानी बह रहा था। पुल पार करते समय तेज बहाव में बाइक फिसल गई और वंदना साहू पानी में बह गई।

स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लखन जाटव और रिजवान खान ने वंदना को बचाने के लिए नाले में छलांग लगाई। लेकिन तेज बहाव के कारण वे उसे नहीं बचा सके। इसके बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

रेस्क्यू कर महिला का शव लेकर आती टीम।

दो दिन तक SDERF और स्थानीय गोताखोर करते रहे तलाश घटना के बाद SDRF की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने मंगलवार और बुधवार को लगातार सर्चिंग की, लेकिन वंदना का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जबलपुर से NDRF की टीम को बुलाया गया।

NDERF की 30 सदस्यीय टीम ने झाड़ियों में फंसे शव को निकाला बुधवार रात देवरी पहुंची NDRF की टीम ने गुरुवार सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वोट और गोताखोरों की मदद से 2 किलोमीटर तक पानी में तलाशी ली गई। इसी दौरान पचासिया गांव के पास झाड़ियों में शव फंसा हुआ मिला। टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।

जबलपुर से आई एनडीआरएफ की टीम सर्चिंग करती हुई।

जबलपुर से आई एनडीआरएफ की टीम सर्चिंग करती हुई।

परिजनों ने की शव की शिनाख्त मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान वंदना साहू के रूप में की। देवरी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

लगातार बारिश से आया था पुल पर पानी SDM मुनव्वर खान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते रामघाट पुल पर पानी बह रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। महिला की तलाश लगातार की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। NDRF की मदद से गुरुवार को शव बरामद कर लिया गया है।

देखिए तस्वीरें…

रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करते रहे अधिकारी।

रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करते रहे अधिकारी।

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *