Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
वहीं उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों ने नया रूप ले लिया है. अब चोर घर के बाहर खड़ी कारों के साइलेंसर तक चुराने लगे हैं. ताजा मामला देसाई नगर का है, जहां बदमाशों ने एक मारुति इको कार को निशाना बनाते हुए साइलेंसर पार कर दिया.
बीजेपी की बैठक में हेमंत खंडेलवाल का बड़ा एक्शन, 2 दर्जन जिला अध्यक्षों को लगी फटकार
BJP News: बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने करीब 2 दर्जन जिला अध्यक्षों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बनाया है, न कि किसी नेता ने. परिवारवाद से दूर रहते हुए बेटों को मंच न सौंपने की हिदायत दी गई. पार्टी कार्यक्रमों में समय और समन्वय बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे.
मालेगांव केस पर बोले कमलनाथ: “कोर्ट का फैसला है, इस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए”
भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है और इस पर टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि जिसे फैसला प्रभावित करता है, वह कानूनी रूप से अपील कर सकता है. कोर्ट का निर्णय सभी को स्वीकार करना चाहिए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है. हालांकि चर्चा का विषय सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह बैठक विभिन्न राज्यीय और केंद्रीय योजनाओं व राजनीतिक मुद्दों को लेकर हुई है.
नरसिंहपुर के करेली शहर में दहशत फैलाने वाला गोली कांड, आरोपी फरार
नरसिंहपुर के करेली शहर में प्रेस चौराहे पर अमित भाटिया नामक व्यक्ति पर गोलीबारी हुई. बाएं पैर में गोली लगने से वह करेली शासकीय अस्पताल में इलाजाधीन है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन गोली मारने वाला आरोपी अभी फरार है. शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है.
.