मनी प्लांट की ग्रोथ नहीं हो रही? अपनाएं ये आसान देसी उपाय, जल्द दिखेगा असर

Last Updated:

वैसे तो मनी प्लांट को घर की सुंदरता बढ़ाने और सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला पौधा माना जाता है, लेकिन कई बार यह पौधा ठीक से विकसित नहीं हो पाता, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. इसकी बेल ठीक से नहीं बढ़ती या पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि मनी प्लांट की सही देखभाल की जाए और कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाए जाएं, ताकि इसकी ग्रोथ तेजी से हो और यह लंबे समय तक हरा-भरा बना रहे.

वैसे मनी प्लांट एक लोकप्रिय इंडोर पौधा है जो आसानी से किसी भी घर में देखा जा सकता है. यह अपनी बेल जैसी बढ़वार के कारण घर की सुंदरता बढ़ाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस पौधे को घर में रखने से धन की कमी नहीं होती है. मनी प्लांट की लोकप्रियता का कारण इसकी सुंदरता और आसान देखभाल है. यह इंडोर प्लांट्स में सबसे पसंदीदा पौधों में से एक है. इसकी बेल आकार की बढ़वार घर के आंतरिक सजावट को निखारती है. अगर आपका मनी प्लांट ठीक से विकसित नहीं हो रहा है, तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इसकी ग्रोथ बढ़ाई जा सकती है.

मनी प्लांट पौधा

जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि ज्यादातर लोग अपने घरों की शोभा बढ़ाने के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं, पर कभी-कभी इस पौधे की ग्रोथ नहीं हो पाती और यह मुरझाने लगता है, जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से मनी प्लांट को फिर से हरा-भरा और खूबसूरत बनाया जा सकता है. खास बात यह है कि इन उपायों को अपनाने में किसी तरह का खर्च नहीं आता. बस सही चीजों का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है.

मनी प्लांट पौधा

दरअसल, हम बात कर रहे हैं चावल के पानी की. इसमें विटामिन बी, आयरन, जिंक और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह आपके पौधों के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं है. बिना किसी खर्च के और बेहद आसान तरीके से मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने का यह एक प्राकृतिक उपाय है, जिसे नियमित रूप से अपनाकर पौधे को हरा-भरा और ताकतवर बनाया जा सकता है.

मनी प्लांट का पौधा

चावल को धोते समय जो पहला पानी निकलता है, उसे एक साफ बर्तन में इकट्ठा कर लें. इस पानी को लगभग 7 दिनों तक स्टोर करें, ताकि उसमें प्राकृतिक रूप से फर्मेंटेशन हो सके और सभी पोषक तत्व पानी में अच्छी तरह घुल जाएं. 7 दिन बाद इस फर्मेंटेड पानी में 5 गुना साफ पानी मिलाकर इसका घोल तैयार करें. इस तरह आपका लिक्विड फर्टिलाइज़र बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप मनी प्लांट की जड़ों में सीधे डाल सकते हैं.

मनी प्लांट का पौधा

फर्मेंटेशन के बाद जब घोल तैयार हो जाए, तो उसे पतला करके सीधे मनी प्लांट की मिट्टी में डाल दें. इससे जड़ें मजबूत होंगी और पौधा तेजी से हरा-भरा होगा. चाहें तो इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर मनी प्लांट की पत्तियों पर भी छिड़क सकते हैं. इसका एक और फायदा यह है कि यह प्राकृतिक रूप से पौधों पर लगने वाले कीड़ों को भी दूर रखता है, जिससे पौधा स्वस्थ और चमकदार बना रहता है.

मनी प्लांट का पौधा

गुड़ मिट्टी में सूक्ष्म जीवाणुओं की संख्या बढ़ाता है, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं और पौधे की जड़ों तक जरूरी पोषक तत्व पहुंचाते हैं. इसके अलावा, इस्तेमाल की गई चायपत्ती का पानी मनी प्लांट के लिए काफी लाभकारी होता है. यह पत्तियों का रंग गहरा और चमकदार बनाता है. अगर कीड़ों की समस्या हो तो हल्दी पाउडर एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है, जो पौधे को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों से बचाता है. ये सभी घरेलू उपाय मनी प्लांट की ग्रोथ और सेहत के लिए बेहद कारगर हैं.

homelifestyle

मनी प्लांट की ग्रोथ नहीं हो रही? अपनाएं ये आसान देसी उपाय, जल्द दिखेगा असर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *