Last Updated:
Hepatitis in Monsoon: मानसून में दूषित पानी और कंटामिनेटेड खाने के कारण हेपेटाइटिस A और E के मामले बढ़ जाते हैं. डॉक्टर्स के अनुसार बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इसका खतरा अधिक होता …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मानसून में हेपेटाइटिस A और E के मामले बढ़ जाते हैं.
- दूषित पानी और असुरक्षित भोजन से हेपेटाइटिस फैलता है.
- स्वच्छ जल, सही खाना और वैक्सीनेशन से बचाव संभव है.
नई दिल्ली के फोर्टिस ला फेम हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट डॉ. संचयन रॉय ने बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर और अक्सर नजरअंदाज़ृ की जाने वाली बीमारी है. इसे सही मायनों में साइलेंट किलर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यह वायरस लिवर में सूजन पैदा करता है और अगर समय रहते इलाज न हो, तो यह लिवर सिरोसिस और आगे चलकर लिवर कैंसर जैसी जानलेवा स्थिति का कारण बन सकता है, हर साल लाखों लोग सिर्फ इसलिए अपनी जान गंवा बैठते हैं, क्योंकि इसका पता बहुत देर से चलता है. मानसून के मौसम में हेपेटाइटिस A और E के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होती है, क्योंकि ये दूषित पानी और असुरक्षित भोजन से फैलते हैं. स्ट्रीट फूड और दूषित पानी इसके सबसे बड़े रिस्क फैक्टर्स हैं.
नोएडा के मैश मानस हॉस्पिटल के लेप्रोस्कोपिक जीआई एंड जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आदर्श कुमार चौहान के अनुसार नोएडा में हाल के वर्षों में हेपेटाइटिस ए और ई के मामलों में खासा इजाफा देखा गया है. यह संक्रमण अक्सर गंदे पानी और असुरक्षित भोजन के जरिए फैलता है. हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी खून और शरीर के तरल पदार्थों से फैलता है. हेपेटाइटिस ए अक्सर कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन हेपेटाइटिस सी का इलाज अब आधुनिक एंटीवायरल दवाओं से संभव है. हेपेटाइटिस बी को भी कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन पूरी तरह ठीक करना हमेशा संभव नहीं होता है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें