जन्म लेते ही आंखें नहीं खोल रहा बच्चा? इस गंभीर बीमारी का हो सकता शिकार, 5 लक्षण दिखें तो डॉक्टर की लें सलाह, वरना…

Coloboma Eye Disease: आंखें इंसान के शरीर की सबसे जरूरी और नाजुक अंगों में से एक हैं. आंखों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. आंखें ही तो हैं जो हमें इस दुनिया की हर चीजों के होने का अहसास दिलाती हैं. इसलिए आंखों में होने वाली किसी भी परेशानी को अनदेखा नहीं करनी चाहिए. क्योंकि, कई बार आंखों की गंभीर बीमारी से रोशनी तक जा सकती हैं. ऐसी ही एक बीमारी का नाम है कोलोबोमा. इसे नेत्रविदर भी कहा जाता है. डॉक्टर की मानें तो, कोलोबोमा बच्चों में होने वाली एक जन्मजात बीमारी है.

यह बीमारी तब होती है जब आंख का ऊतक पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता है. यानी आंख में ऊतक का कुछ भाग नहीं बन पाता है. यह दिक्कत एक या दोनों आंखों को प्रभावित कर सकती है. अब सवाल है कि आखिर कोलोबोमा क्या है? क्यों हो सकती यह बीमारी? कोलोबोमा के लक्षण और उपचार क्या है? इस बारे में News18 को बता रही हैं चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय दिल्ली की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा शारदा-

कोलोबोमा क्या है?

डॉ. शिप्रा शारदा बताती हैं कि, कोलोबोमा एक आंखों से जुड़ी बीमारी है. इस बीमारी को बच्चे साथ लेकर पैदा होते हैं. यह बीमारी तब होती है जब असामान्य या परिवर्तित जीन के कारण गर्भावस्था के दौरान बच्चे की आंख बनाने वाले ऊतक का हिस्सा गायब हो जाता है. यह एक या दोनों आंखों को प्रभावित कर सकता है. यह स्थिति आंखों के विकास को प्रभावित कर सकती है.

आंख में कोलोबोमा किस जगह हो सकते हैं?

एक्सपर्ट के मुताबिक, कोलोबोमा आंख के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित कर सकते हैं, जैसे की आइरिस (आंख का रंगीन हिस्सा), युविआ (आंख की परत जिसमें परितारिका होती है), लेंस (आंख का स्पष्ट आंतरिक भाग जो आंख को फोकस करने में मदद करता है), रेटिना (आंख के पिछला हिस्सा), मैक्युला (केंद्रीय दृष्टि के लिए आवश्यक रेटिना का हिस्सा), ऑप्टिक तंत्रिका (तंत्रिका जो आंख को मस्तिष्क से जोड़ती है) और कुछ रेयर केस में कोलोबोमा पलकों को भी प्रभावित कर सकता है.

कोलोबोमा है या नहीं, कैसे जानें?

डॉक्टर बताती हैं कि, कोलोबोमा से पीड़ित कुछ बच्चों में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं. फिर, दृष्टि हानि या अंधापन, कम दृष्टि, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता उनको खुद ही बताना पड़ता है. वहीं, कुछ कोलोबोमा पीड़ितों के लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे, आईरिस कोलोबोमा पुतली गोल न होकर लम्बी होना. प्रकाश पड़ने पर आमतौर पर पुतली छोटी-बड़ी होती है परन्तु आईरिस कोलोबोमा में ऐसा नहीं होता है.

कोलोबोमा के लक्षण क्या है?

डॉ. शिप्रा बताती हैं कि, कोलोबोमा के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि आंख का कौन सा हिस्सा प्रभावित है. कुछ मामलों में, कोलोबोमा दृष्टि को प्रभावित नहीं करता है, जबकि अन्य मामलों में, यह गंभीर दृष्टि हानि या अंधापन का कारण बन सकता है. हालांकि, सामान्य लक्षणों में आंख या पलक का असामान्य दिखना, धुंधली दृष्टि, अंधे धब्बे, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता आदि हो सकते हैं.

कोलोबोमा का उपचार क्या है?

कोलोबोमा का उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि यह कितना गंभीर है और यह दृष्टि को कैसे प्रभावित करता है. कुछ मामलों में उपचार की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि अन्य मामलों में, चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस या सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *