देसी दवाओं का कारखाना है यह खूबसूरत पौधा ! कई बीमारियों का कर देगा नाश, नाम भी बेहद अनोखा

Last Updated:

Morpankhi Plant Benefits: मोरपंखी औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. यह पाचन संबंधी समस्याएं, स्किन डिजीज और सांस से जुड़ी समस्याओं में लाभकारी होता है. आयुर्वेदाचार्य के अनुसार इसका उपयोग सही तरह करें, तो कई फायदे …और पढ़ें

मोरपंखी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

हाइलाइट्स

  • मोरपंखी पौधा पाचन, त्वचा और श्वसन समस्याओं में लाभकारी है.
  • मोरपंखी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं.
  • मोरपंखी का सेवन ब्लड शुगर और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है.
Morpankhi Plant Benefits: मोरपंखी एक पौधा है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत होता है. इसे लोग सजावट में भी खूब इस्तेमाल करते हैं. कई लोग यह नहीं जानते होंगे कि मोरपंखी पौधा आयुर्वेद में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है. इसका सही उपयोग करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है. आयुर्वेद में मोरपंखी को धरतूणी या ताम्रपर्णी के नाम से भी जाना जाता है. यह केवल एक सजावटी पौधा नहीं, बल्कि एक औषधीय खजाना है. यह पौधा आयुर्वेद में विशेष स्थान रखता है. इसके पत्ते और अर्क कई प्रकार की बीमारियों में लाभ पहुंचाते हैं.

आयुर्वेदाचार्य प्रमोद तिवारी के अनुसार प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में मोरपंखी का उपयोग त्वचा, पाचन, श्वसन और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी समस्याओं के इलाज में किया जाता रहा है. इसमें मौजूद प्राकृतिक रसायन शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त कर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. मोरपंखी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो इसे त्वचा रोगों के लिए एक प्रभावी घरेलू उपाय बनाते हैं. इसके पत्तों का रस या पेस्ट जलन, खुजली, एलर्जी और घावों पर लगाने से राहत मिलती है. इसके अलावा, गठिया और जोड़ों के दर्द में भी यह पौधा कारगर है. पत्तियों का लेप सूजन को कम करता है और प्राकृतिक दर्दनिवारक का काम करता है.

मोरपंखी का अर्क पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है. यह अपच, गैस, और पेट की सूजन में राहत देता है. खास बात यह है कि इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए लाभकारी है. साथ ही यह लिवर को भी डिटॉक्स करता है और मेटाबॉलिक सिस्टम को बेहतर बनाता है. मोरपंखी की पत्तियों का सेवन और उसका काढ़ा अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सर्दी-जुकाम जैसी सांस की बीमारियों में फायदेमंद है.

मोरपंखी श्वसन तंत्र को साफ करता है और खांसी या बलगम की तकलीफ को कम करता है. इसके पत्तों का रस बालों पर लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और डैंड्रफ व झड़ने की समस्या में भी सुधार आता है. मोरपंखी का उपयोग कई तरह से किया जाता है. इसके पत्तों का रस निकालकर, चूर्ण बनाकर, हर्बल चाय के रूप में या त्वचा व बालों पर लेप लगाकर इसे यूज किया जा सकता है. हालांकि किसी भी औषधीय पौधे की तरह इसका सेवन भी सीमित मात्रा और चिकित्सकीय सलाह के साथ ही करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इसे यूज करने से पहले आयुर्वेद एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

देसी दवाओं का कारखाना है यह खूबसूरत पौधा ! कई बीमारियों का कर देगा नाश

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *