Last Updated:
अगर आप Apple फैन हैं या फोल्डेबल फोन्स में दिलचस्पी रखते हैं, तो आइए जानते हैं कि ऐपल iPhone Fold किन खासियत के साथ आ सकता है.
हाइलाइट्स
- इसका प्रोटोटाइप 7.7 इंच की इनर डिस्प्ले के साथ आ सकता है.
- Apple फोल्डेबल आईफोन को क्रीज़-फ्री डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगा.
- ऐपल ने इस फोल्डेबल फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
इससे पहले खबर थी कि इनर स्क्रीन 7.8 इंच की हो सकती है, लेकिन नई लीक में स्क्रीन का साइज थोड़ा छोटा बताया गया है. हालांकि, यह अभी भी टैबलेट जैसी बड़ी स्क्रीन कैटेगरी में आता है.
एक और दिलचस्प बात यह है कि Apple इस डिवाइस को क्रीज़-फ्री डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने की कोशिश कर रहा है. यानी स्क्रीन को फोल्ड करने पर जो लाइन या क्रीज़ दिखती है, वह कम से कम हो या न हो. ये Apple के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि अब तक ज्यादातर फोल्डेबल फोनों में यह समस्या आम रही है. इसी टेक्नोलॉजी को परफेक्ट करने में Apple को समय लग रहा है और इसलिए इसकी लॉन्चिंग 2026 तक टाली गई है.
फिलहाल बाकी कंपनियां जैसे Samsung, OPPO, और Vivo फोल्डेबल फोन्स के बाजार में मजबूत मौजूदगी बना चुकी हैं. लेकिन Apple का यह नया फोल्डेबल डिवाइस बाकी ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो Apple के प्रोडक्ट्स और iOS सिस्टम को पसंद करते हैं.
बता दें कि फिलहाल ऐपल ने इस फोल्डेबल फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
.