Last Updated:
Lemon peels for cleaning : अक्सर लोग इसका रस निचोड़ लेने के बाद छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं. ऐसा न करें. थोड़ा सा दिमाग लाकर इसके दोहरे फायदे लिए जा सकते हैं. कैसे…आइये जानते हैं.
रायबरेली के एसबीवीपी इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान के प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह (एमए, बीपीएड गृह विज्ञान) लोकल 18 से बताते हैं कि नींबू के छिलके को पानी में उबालकर हम अपने कई घरेलू कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के छिलके का उपयोग बाथरूम की टाइल्स, घर की फर्श, किचन का सिंक, बाथरूम का वाश बेसिन, पूजा के बर्तन, तांबे व पीतल के बर्तन, खाना बनाते समय जले हुए बर्तन और अधिक चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने में कर सकते हैं.
जले हुए बर्तनों या अधिक चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने के लिए 6-7 नींबू के छिलकों को पानी में उबालकर लिक्विड बनाकर बर्तन पर लगाने से बर्तन चमकने लगेंगे. बाथरूम की टाइल्स, फर्श की सफाई करने के लिए इसके छिलके को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे एक गिलास पानी में नमक के साथ मिलाकर फर्श को साफ कर सकते हैं. तांबे और पीतल के काले पड़ गए बर्तन को साफ करने के लिए नींबू के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बना लें. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच पाउडर डाल दें. उसके बाद पानी ठंडा होने पर उसे बर्तनों को साफ करें. बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे.
Disclaimer : इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत पर आधारित है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज उपयोग करें. Local 18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.