झाबुआ जिले की थांदला पुलिस ने एक कूरियर वाहन से करोड़ों रुपए का सोना, चांदी और नकदी बरामद की है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
.
एसडीओपी नीरज नामदेव के मुताबिक, सोमवार रात एक कूरियर वाहन से संदिग्ध सामान की तस्करी होने की सूचना मिली। मैं, थाना प्रभारी अशोक कनेश और पुलिस टीम पेटलावद भेरूघाट पुलिया पहुंचे। वहां वाहन को रोका। तलाशी में पुलिस को दरवाजों में छिपाया गया अवैध माल मिला। पुलिस ने वाहन से 330 ग्राम सोना, 74 किलो 150 ग्राम चांदी और 78 लाख 99 हजार 500 रुपए नकद बरामद हुए। इस पूरे माल की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस ने वाहन के ड्राइवर कैलाश बाबूलाल रायकवार (दतिया) और उसके दो साथियों राजेश रायकवार तथा अजय गुप्ता (झांसी) को गिरफ्तार किया है।
एसडीओपी के मुताबिक, पुलिस ने आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को इसकी सूचना दे दी है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि यह सारा माल झांसी के व्यापारी आलोक हरिशंकर अग्रवाल का है। इसे झांसी से गुजरात के राजकोट ले जाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार यह वही व्यापारी है, जिसका नाम पहले भी ऐसी तस्करी में सामने आ चुका है। अन्य राज्यों की पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।
झाबुआ जिले में भारत माला परियोजना के तहत दिल्ली-मुंबई 8-लेन हाईवे का निर्माण हो रहा है। इसके बनने के बाद से आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है।
आज के भाव के हिसाब से 330 ग्राम सोना 32 लाख 12 हजार 550 रुपए, 74 किलो 150 ग्राम चांदी 87 लाख 74 हजार 700 रुपए की है। 78 लाख 99 हजार 500 रुपए की नकदी सहित कुल बरामद माल 1 करोड़ 98 लाख 86 हजार 750 रुपए का है।

.