Last Updated:
Junk Food Addiction: चिप्स, कुकीज और कोल्ड ड्रिंक की लत शराब के नशे जैसी होती है. इसका खुलासा एक नई स्टडी में हुआ है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह लत सेहत के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है.
हाइलाइट्स
- अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स की लत शराब जैसी खतरनाक हो सकती है.
- चिप्स, कुकीज और कोल्ड ड्रिंक भी सेहत के लिए नुकसानदायक हैं.
- शोधकर्ताओं ने प्रोसेस्ड फूड्स की लत को गंभीरता से लेने की सलाह दी.
शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर इन खाने की चीजों को लत (Addiction) की तरह नहीं पहचाना गया, तो यह सेहत के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. दुनियाभर में इसके गंभीर असर हो सकते हैं. इस रिसर्च की लीड ऑथर एशले गियरहार्ट ने कहा कि लोगों को सेब या दाल-चावल की लत नहीं लगती है. समस्या उन खाने की चीजों से है, जिन्हें खासतौर पर इस तरह बनाया जाता है कि वे दिमाग पर नशे की तरह असर करें. ये प्रोसेस्ड फूड्स दिमाग के उस हिस्से को एक्टिव करते हैं, जो हमें खुशी का अनुभव कराता है. यही वजह है कि इंसान का मन बार-बार इन्हें खाने का करता है, फिर चाहे इससे सेहत को नुकसान ही क्यों न हो. ये सब लक्षण किसी नशे की लत जैसे ही हैं.
शोधकर्ताओं का मानना है कि कैफीन और नाइट्रस ऑक्साइड को आसानी से लत के रूप में मान लिया गया है, तो अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड को क्यों नहीं? अब समय आ गया है कि इसे भी वैज्ञानिक रूप से उतनी ही गंभीरता से लिया जाए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों, डॉक्टर्स और सरकारों को चाहिए कि वे इस लत को पहचानें और इलाज के तरीके विकसित करें. साथ ही बच्चों के लिए विज्ञापन पर रोक, चेतावनी लेबल और जागरूकता फैलाने जैसे नियम भी लागू करें, जैसे तंबाकू जैसी चीजों पर होते हैं. शोधकर्ता गियरहार्ट ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि हर खाना नशे जैसा होता है, लेकिन कई अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाने की चीजें सचमुच इस तरह बनाई जाती हैं कि लोगों को उनकी लत लग जाए. अगर हम इस सच को नहीं समझेंगे, तो खासकर बच्चों को बहुत नुकसान होगा.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें