Natural Fly Repellent: घर में भिनभिनाने लगी हैं मक्खियां? तुरंत छिड़कें ये 6 चीजें, 60 सेकेंड में हो जाएंगी रफूचक्कर

Last Updated:

How To Get Rid Of Houseflies: इन दिनों यानी बरसात के मौसम में घर में जहां खिड़की-दरवाजा खोलो कि किचन, डाइनिंग एरिया में मक्खियां पहुंच जाती हैं. ये सिर्फ हमें बीमार बना सकती हैं बल्कि इरिटेट भी करती हैं. ऐसे में केमिकल स्‍प्रे करने की बजाय अगर आप इन नेचुरल चीजों को स्‍प्रे कर दें तो ये मिनटों में रफूचक्‍कर हो जाएंगी और कमरा भी फ्रेश रहेगा. आइए जानते हैं ये देसी उपाय.

कपूर से छिड़काव करें- कपूर में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी होती है और इसकी तेज सुगंध मक्खियों को दूर भगाने में मदद करती है. 10-12 कपूर की टिक्कियों को पीसकर उसका पाउडर बना लें और पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें. दिन में दो बार किचन, वॉश एरिया और दरवाजों के आसपास स्प्रे करें. कुछ ही देर मे मक्खियों से छुटकारा मिल जाएगा. Canva

एप्पल साइडर विनेगर और नीलगिरी ऑयल का कमाल- यह दोनों चीज़ें साथ मिलकर मक्खियों के लिए एक तरह का नेचुरल रिपेलेंट बन जाती हैं. एक कटोरी में थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर लें और उसमें 10–12 बूंदें नीलगिरी का तेल मिलाएं. अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर पूरे घर में छिड़कें. यह तरीका खासकर किचन और डाइनिंग एरिया के लिए बेहतरीन है. Canva

Herbs Tea

दालचीनी की महक से भगाएं मक्खियां- दालचीनी का इस्तेमाल आपने अब तक खाने में किया होगा, लेकिन ये मक्खियों को दूर रखने में भी असरदार है. दालचीनी को पीसकर उसका पाउडर बना लें और इसे घर के कोनों में छिड़क दें. दिनभर में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं और फर्क खुद देखें. Canva

नमक वाला पोंछा लगाएं- अगर आप चाहें तो नमक को अपने सफाई रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं. पानी में एक चम्मच नमक मिलाएं और उसी पानी से फर्श का पोंछा लगाएं. आप चाहें तो इसे स्प्रे करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नमक मक्खियों को दूर रखने के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल भी है. Canva

tulsi, holy basil plant, Ocimum sanctum, Ocimum tenuiflorum, tulsi benefits for heart, cardiac tonic plant, tulsi leaves for infection and heart, tulsi for lungs, ayush plant, ayurvedic use of tulsi, how to use tulsi leaves, how to use Ocimum tenuiflorum leaves for heart, तुलसी का पौधा, आयुष जड़ी बूटी, तुलसी के फायदे, तुलसी की पत्‍त‍ियों का इस्‍तेमाल कैसे करें, तुलसी का उपयोग, तुलसी का वैज्ञान‍िक नाम,

तुलसी की पत्तियों का असर- तुलसी की पत्तियों में नैचुरल एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिनसे मक्खियां दूरी बनाकर रखती हैं. एक मुट्ठी तुलसी की पत्तियों को पीसकर पानी में मिलाएं और घर के कोनों में छिड़काव करें. इसकी खुशबू भी फ्रेशनेस लाएगी और मक्खियां पास नहीं फटकेंगी. Canva

टी ट्री ऑयल से बनाएं नैचुरल स्प्रे- टी ट्री ऑयल न केवल स्किन और हेयर के लिए अच्छा है, बल्कि मक्खियों के लिए दुश्मन भी है. पानी में 10 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाकर पूरे घर में स्प्रे करें, खासकर कूड़ेदान और किचन सिंक के पास. इसकी खुशबू मक्खियों को बेहद नापसंद होती है. Canva

अक्सर लोग गीला और सूखा कचरा एक ही डस्टबिन में डाल देते हैं, जो मक्खियों को न्योता देता है. गीले कचरे के लिए अलग बंद डस्टबिन रखें और रोज़ बाहर फेंकें. सूखे कचरे को भी ढककर रखें और डस्टबिन को हफ्ते में कम से कम दो बार फिनायल से धोएं. Canva

इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना किसी केमिकल स्प्रे या मोर्टिन के मक्खियों से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही, घर की हाइजीन भी बनी रहेगी. याद रखें , मक्खियां वहीं पनपती हैं जहां गंदगी होती है. तो आज से ही इन घरेलू ट्रिक्स को आजमाएं और अपने घर को बनाएं साफ, स्वच्छ और फ्लाई-फ्री! Canva

homelifestyle

घर में भिनभिनाने लगी हैं मक्खियां? तुरंत छिड़कें यें 6 नेचुरल चीजें

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *