Cavity Remedies: दांतों में लगे कीड़े को झट से निकाल देगी किचन में रखी यह चीज ! कैविटी से तुरंत मिलेगा छुटकारा

Last Updated:

How To Get Rid Of Teeth Cavity: दांतों के कीड़े यानी कैविटी की समस्या एक गंभीर स्थिति बन सकती है. किचन में रखी लौंग का उपयोग इस समस्या को जड़ से खत्म करने में मददगार हो सकता है. हालांकि इसका इस्तेमाल संभलकर करन…और पढ़ें

लौंग के जरिए दांतों की कैविटी से छुटकारा पाया जा सकता है.

हाइलाइट्स

  • लौंग का तेल दांतों की कैविटी में मददगार होता है.
  • लौंग पाउडर से दांतों के कीड़े खत्म हो सकते हैं.
  • लौंग चबाने से दांतों के दर्द में आराम मिलता है.
Teeth Cavity Remedies in Hindi: दांतों में कीड़े लगने की समस्या बहुत कॉमन है. इसे मेडिकल की भाषा में कैविटी कहा जाता है. यह परेशानी तब होती है, जब दांतों की बाहरी परत इनेमल बैक्टीरिया और उनके द्वारा पैदा किए गए एसिड के कारण धीरे-धीरे घिसने लगती है. इसके कारण दांतों में छोटे-छोटे छेद हो जाते हैं या कीड़े पड़ जाते हैं. आमतौर पर दांतों के कीड़े शुगर, ऑयली फूड्स और अनहेल्दी डाइट के कारण होते हैं, जो दांतों पर बैक्टीरिया की वृद्धि को बढ़ावा देते हैं. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह समस्या और भी बढ़ सकती है, जिससे दांतों में गंभीर संक्रमण और दर्द हो सकता है.

लौंग (Clove) एक प्राचीन प्राकृतिक औषधि है, जो कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभों के लिए जानी जाती है. यह दांतों की समस्या खासकर कैविटी और दांतों के दर्द में मददगार साबित हो सकती है. लौंग में यूजीनॉल नामक तत्व पाया जाता है, जो एक शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों वाला तत्व है. यह बैक्टीरिया को खत्म करने, सूजन को कम करने और दांतों के दर्द को राहत देने में मदद करता है. लौंग का उपयोग दांतों के कीड़ों को खत्म करने के लिए प्राचीन काल से किया जाता रहा है और आज भी इसे एक प्रभावी घरेलू उपचार के रूप में अपनाया जाता है.

लौंग का तेल दांतों के कीड़ों के इलाज के लिए सबसे प्रभावी उपायों में से एक है. इसका उपयोग दांतों की सूजन और दांतों के दर्द को कम करने में मदद करता है. लौंग तेल में मौजूद यूजीनॉल दर्द को कम करने के साथ-साथ बैक्टीरिया के खिलाफ भी काम करता है. इसे सीधे दांतों के प्रभावित हिस्से पर लगाना या फिर इसे किसी अन्य तेल में मिलाकर मसाज करना दांतों के कीड़ों को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकता है. लौंग तेल का उपयोग करने से दांतों में दर्द और जलन में भी राहत मिलती है.

अगर आपके पास लौंग का तेल नहीं है, तो आप लौंग पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं. लौंग पाउडर को पानी या नारियल तेल के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे दांतों के प्रभावित हिस्से पर लगाएं. इस पेस्ट को नियमित रूप से लगाने से दांतों के कीड़े धीरे-धीरे खत्म हो सकते हैं. लौंग पाउडर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण दांतों को साफ रखने और बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकने में सहायक होते हैं. इसे दिन में दो से तीन बार उपयोग करने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.

लौंग का उपयोग करने के कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं. एक रुई के फाहे में लौंग तेल डालें और इसे दांत के कीड़े वाले स्थान पर लगाएं. इसे कुछ मिनटों तक लगे रहने दें. दिन में दो बार इसका उपयोग करें. लौंग के पाउडर को पानी में घोलकर पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित दांतों पर लगाएं. इसे 10-15 मिनट तक रहने दें और फिर अच्छे से कुल्ला कर लें. अगर आपके पास लौंग का तेल या पाउडर नहीं है, तो आप सीधे लौंग की कलियों को चबा सकते हैं. इसे चबाने से दांतों में दर्द में आराम मिलेगा और बैक्टीरिया को भी खत्म किया जा सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

दांतों में लगे कीड़े को झट से निकाल देगी किचन में रखी यह देसी चीज !

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *