ICSI और नगर निगम का ‘स्वच्छ भारत अभियान’: राजबाड़ा में चलाया जागरूकता अभियान; सफाई कर्मचारियों के साथ स्टूडेंट्स ने लगाई झाड़ू – Indore News

लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के इंदौर चैप्टर और इंदौर नगर निगम ने मंगलवार को राजबाड़ा सर्कल में स्वच्छ भारत अभियान आयोजित किया। इसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाना और युवाओं, विशेष रूप से स्टूडेंट्स को राष्ट्रहित में सफाई अभियान से ज

.

‘स्वच्छता ही सेवा है’ की भावना के साथ स्टूडेंट्स और सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर राजबाड़ा क्षेत्र में सफाई भी की। प्रोग्राम के दौरान लगातार 8वीं बार नंबर 1 आने पर नगर निगम कर्मचारियों का सम्मान किया और महिला सफाई कर्मचारियों को साड़ी भी वितरित की।

आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन अभिलाष मिश्रा रहें। उन्होंने प्रोग्राम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई और जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अखिलेश उपाध्याय विशेष रूप से शामिल हुए।

प्रोग्राम में इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अमित कुमार बारंगे, सचिव सीएस मनीष जोशी, सीएस अंकित मेड़तवाल, सीएस सुरभि अग्रवाल, सीएस पलाश जैन सहित संस्थान के स्टूडेंट्स, सदस्य व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहें। इस अभियान के माध्यम से संदेश दिया गया कि स्वच्छ भारत के निर्माण में हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *