MP Assembly LIVE: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे पहला अनुपूरक बजट

Live now

Last Updated:

MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा. दूसरे दिन वित्त मंत्री पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे…और पढ़ें

मध्य प्रदेश विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट.

MP Assembly Monsoon Session Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसूत्र सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. दूसरे दिन भी हंगामेदार होने के आसार है. सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा साल 2025-2026 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे. सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नाल के साथ शुरू होगी. इसके साथ ही सदन में महिलाओं को रात में काम करने का विधेयक भी पेश किया जाएगा. वहीं शाम 5 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विधायकों के साथ विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा करेंगे.

विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां और हाथ में खिलौने वाला गिरगिट लेकर कांग्रेस विधायक सदन पहुंचे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार 27 फीसदी आरक्षण नहीं देना चाहती. इस वजह से बार-बार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है.

MP Assembly Monsoon Session 2025: बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक

भोपाल में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. शाम 7 बजे से सीएम हाउस में बैठक होगी. सीएम डॉ. मोहन यादव विधायकों के साथ विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे. विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी.

MP Assembly Monsoon Session 2025: हो सकता है अहम फैसला

विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि ना बढ़ाई जाने को लेकर ध्यान आकर्षण लाएंगे. महिलाओं को रात में काम करने के विधेयक भी सदन में पेश होगा.

MP Assembly Monsoon Session 2025: विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025 26 का पहला अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश करेंगे. प्रश्नकाल के साथ शुरू सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होगी. कांग्रेस विधायक अजय सिंह प्रदेश के निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूले जाने का ध्यान आकर्षण लगाया है.

homemadhya-pradesh

MP Assembly LIVE: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे पहला अनुपूरक बजट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *