खूब सस्ता मिल रहा है Apple का तगड़ा iPhone, अमेजन, फ्लिपकार्ट या विजय सेल्स कहां से खरीदने पर ज्यादा फायदा?

ऐपल का लेटेस्ट और सबसे किफायती मॉडल iPhone 16e को भारी डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा है. कंपनी ने इस फोन को लॉन्च के समय 59,900 रुपये (128GB वेरिएंट) की कीमत पर पेश किया था, लेकिन अब ये कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे विजय सेल्स, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है, और इसमें बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जिससे इसकी कीमत और कम हो जाती है.

Vijay Sales वेबसाइट पर iPhone 16e (128GB) अब 52,990 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसके 256GB और 512GB वेरिएंट क्रमशः 61,990 रुपये और 78,990 रुपये में मिल रहे हैं. लॉन्च के समय इन वेरिएंट्स की कीमतें 69,900 रुपये और 89,900 रुपये रखी गई थीं.

ये भी पढ़ें- बैटरी ज्यादा देर चलाने के लिए इन Settings को ON रखते हैं स्मार्ट लोग, चेक करें आप भी उनमें से हैं क्या?

अगर आप इसे Amazon से खरीदते हैं तो आपको 128GB वेरिएंट 53,600 रुपये और 512GB वेरिएंट 84,100 रुपये में मिल सकता है. वहीं, Flipkart पर ये फोन 54,900 रुपये (128GB), 64,900 रुपये (256GB) और 84,900 रुपये (512GB) में उपलब्ध है. ग्राहक बैंक ऑफर के तहत इसपर 4,000 रुपये तक की अडिशनल छूट भी पा सकते हैं, और पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर और ज्यादा फायदा मिल जाएगा.

iPhone 16e के कैसे हैं फीचर्स?
अब बात करें iPhone 16e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तो इस फोन में 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोलूशन 1170 x 2532 पिक्सल है. डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जाता है, जो इसे ब्राइट और स्मूद विजुअल एक्सपीरिएंस देता है.

फोन में Apple का नया और पावरफुल 3nm A18 चिपसेट लगाया गया है, जो कि 8GB RAM और 512GB स्टोरेज तक आता है. ये डिवाइस लेटेस्ट iOS 18 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर इसमें पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है. इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा मौजूद है, जिससे साफ और शार्प सेल्फी ली जा सकती है.

बैटरी की बात करें तो iPhone 16e में 3,961mAh की बैटरी दी जाती है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आती है, यानी ये धूल और पानी से सेफ रहता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे सभी लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *