भिंड में एक ही घर के पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत, चार की हालत गंभीर
भिंड. जिले लहार क्षेत्र के मिहोना में एक ही परिवार के 5 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें से एक की मौत हो गई है. 4 का इलाज चल रहा है. दरअसल, परिवार में वृद्ध महिला की मौत होने के बाद परिजन अंतिम संस्कार में व्यस्त थे. तभी एक मासूम बच्चे की तबीतय बिगड़ी, परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चा उल्टी दस्त से पीड़ित था. देखते ही देखते घर में मौजूद अन्य बच्चों की भी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मिहोना लेकर गए, जहां ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
परिजनो का कहना है कि उन्होंने कढ़ी रोटी खाई थी. वहीं सीएमएचओ मामले को कुपोषण का ना मानते हुए फूड पॉइजनिंग का बता रहे हैं. लेकिन बच्चों की हालत को देखते हुए वह कुपोषण के शिकार जैसे नजर आ रहे हैं. जांच के बाद मामला साफ हो पाएगा.
सतना: दो बाघों का दीदार, कैमरे में कैद हुआ सुंदर नजारा
Satna News: चित्रकूट के सरभंगा के जंगल में एक साथ दो बाघों का दीदार हुआ. एक आगे, एक पीछे चलते नजर आए बाघ, राहगीर ने वीडियो में कैद किया. बरहा के सरभंगा रोड में फारेस्ट की नर्सरी के बगल में बाघ दिखे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों की ओर से लगातार सरभंगा टाइगर रिजर्व के रूप में प्रस्तावित करने की मांग हो रही है. सरभंगा क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा बाघ होने की वन विभाग ने कई बार पुष्टि की है.
बैतूल: मिल गया पीयूष का शव, 24 घंटे टीम के हाथ लगी सफलता
बैतूल. 16 वर्षीय पीयूष कन्हैयाकोल झरने में डूब गया था. 24 घण्टे के सर्चिंग ऑपरेशन के बाद उसका शव मिल गया है. रविवार दोपहर 12 बजे से सर्च ऑपरेशन जारी है. पीयूष दोस्तों के साथ झरने पर गया था. फोटोसेशन करवाने गहरे पानी के बीच चट्टान पर खड़ा था. पैर फिसलने से डूब गया. पियूष बैतूल जिले के बैतूल बाज़ार का निवासी था.
कटनी की चौपाटी पर खून की होली! चाकूबाज़ी में 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक
Katni News: शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली जगहों में से एक चौपाटी इलाके में खौफनाक चाकूबाज़ी की घटना ने सनसनी फैला दी. 5 अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. शुरुआती जांच में पुलिस को किसी पुराने विवाद या रंजिश की आशंका लग रही है, लेकिन असली वजह अभी सामने नहीं आई है. हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
धार में पागल कुत्ते का कहर! 20 से ज्यादा लोगों को काटा, गांव में दहशत
धार जिले के कुक्षी इलाके में एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया. सड़क पर बेकाबू दौड़ते हुए इस कुत्ते ने एक के बाद एक 20 से ज्यादा लोगों को काट लिया. घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
इंदौर में MIC मेंबर से बदसलूकी, नाराज होकर थाने का किया घेराव!
इंदौर में नगर निगम के MIC मेंबर राकेश जैन शनिवार को उस वक्त भड़क उठे जब छत्रीपुरा थाने में एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी कर दी. दरअसल, राकेश जैन अपने एक समर्थक को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे थे, लेकिन वहां पुलिस के रवैये से वे इतने नाराज हुए कि सीधे अपने साथियों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. थाने के बाहर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. नाराज समर्थकों की भीड़ जमा हो गई और मामला बढ़ता देख खुद एसीपी हेमंत चौहान को मौके पर पहुंचना पड़ा. एसीपी ने MIC मेंबर राकेश जैन से बातचीत कर माहौल शांत करवाया और भरोसा दिया कि संबंधित पुलिसकर्मी पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर में नशेड़ी लाला का आतंक! चाकू लहराते कैमरे में कैद
Indore News: इंदौर में नशेड़ी बदमाशों का आतंक जारी है. कुलकर्णी नगर क्षेत्र में लिस्टेड गुंडा राजा उर्फ लाला चाकू लहराते और युवक पर हमला करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. वायरल वीडियो में बदमाश का खुलेआम चाकू चलाना साफ नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये कि परदेसीपुरा पुलिस ने इस लिस्टेड गुंडे पर सिर्फ मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया, जिससे रहवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस की नरमी से बदमाशों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं. रहवासियों ने सवाल उठाए हैं कि इतने गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने सख्त धाराओं में केस दर्ज क्यों नहीं किया?
.