खूब चलाएं AC-कूलर, चाहे घर को बना दें शिमला, इस ट्रिक से बिजली बिल आएगा शून्य, आया भी तो चींटी बराबर

Last Updated:

Tips and Tricks : गर्मियों में बिजली बिल खूब आता है. कई बार तो होश खराब हो जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जितना मर्जी हो एयर कंडीशनर चलाएं, बिल का भुगतान नहीं करना होगा. ये सपना सच होने वाला है.

नई दिल्ली. अगर आप अपनी बिजली का बिल भर-भर कर थक चुके हैं और चाहते हैं कि बिना बिजली का बिल भरे ही खूब एयर कंडीशनर और गीजर चलाएं. यानी मुफ्त में बिजली का भरपूर इस्तेमाल कर सकें, तो ये सपना सच होने वाला है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है तो भारत सरकार इसमें मदद करेगी. सरकार की ओर से सोलर पैनल के प्रति लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अगर आप भी सोलर पैनल अपने घर, इंडस्ट्रियल एरिया, कंपनी, हॉस्पिटल या कहीं पर भी लगवाते हैं तो किलोवॉट के हिसाब से आपकी बिजली कम हो जाएगी. उतने रुपए का बिल आपका घट जाएगा. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में सोलर पैनल कंपनी को चला रहे सन पावर कंपनी के मालिक विजय कुमार गुप्ता का कहना है.

कौन सा सोलर पैनल बेस्ट

विजय गुप्ता बताते हैं कि देश में इन दिनों सबसे ज्यादा मांग पांच किलोवाट और तीन किलोवाट वाले सोलर पैनल की है. पांच किलोवाट का सोलर पैनल लगभग तीन लाख रुपए का आ जाएगा, जिस पर सरकार की ओर से एक लाख 80 हजार रुपए तक सब्सिडी है. तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 1,80,000 से 2,85,000 रुपए तक है. इस पर भी सरकार की एक लाख 80 हजार तक सब्सिडी है. अगर आप अपने घर पर सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपको DCR सोलर पैनल का ही उपयोग करना पड़ेगा.

इतने प्रतिशत बचाएगा बिजली

विजय गुप्ता कहते हैं कि सोलर पैनल बहुत अच्छी बिजली जेनरेट करते हैं. अगर पैनल पूरी तरह से साफ है, अच्छे तरीके से उसे लगाया गया है तो यह बंपर बिजली पैदा करेगा. अगर 3 किलो वाट वाले सोलर पैनल को लगाएं तो आपके बिजली का बिल 3000 रुपए तक कम हो जाएगा. अगर आप पांच किलोवाट वाला लगवाते हैं तो आपके बिजली का बिल 5000 रुपए तक कम हो जाएगा. गर्मियों में धूप तेज होती है तो ज्यादा बिजली उत्पादन होता है. इससे आप बिना बिजली बिल के डर के दिनभर एयर कंडीशनर चला सकते हैं.

आंधी तूफान से ऐसे बचाएं

सोलर पैनल एक्सपर्ट विजय गुप्ता के अनुसार, सोलर पैनल आंधी-तूफान में अक्सर उड़ जाता है. अगर आप चाहते हैं कि नुकसान न हो तो इसके लिए कई बातों का ख्याल रखना होगा. जैसे
सौर पैनलों को एक मजबूत माउंटिंग फ्रेम से जोड़ा जाना चाहिए. जो हवा के तेज झोंकों का सामना कर सके. विजय बताते हैं कि सोलर पैनल के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है, इसकी पूरी जानकारी आपको “पीएम सूर्य घर बिजली योजना’ पर क्लिक करके मिल जाएगी. आवेदन करने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि आपके घर आकर सर्वे करेंगे. अगर आपकी छत पर पर्याप्त जगह है तभी इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

homelifestyle

खूब चलाएं AC-कूलर, चाहे घर को बना दें शिमला, इस ट्रिक से बिजली बिल आएगा शून्य

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *