इस झटपट रेसिपी का नाम है- मिक्स वेजिटेबल क्विनोआ पुलाव. क्विनोआ एक सुपरफूड है, जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. अगर आपके पास क्विनोआ नहीं है तो आप इसके बदले दलिया या ब्राउन राइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-1 कप क्विनोआ, 1 कप मिक्स सब्जियां (गाजर, शिमला मिर्च, बीन्स, मटर), 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टमाटर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, जीरा, नमक, और थोड़ा सा तेल या घी.
आप इस पुलाव को दही या रायते के साथ परोस सकते हैं. इसमें न सिर्फ फाइबर होता है, बल्कि यह डिनर को हल्का और पचने में आसान बनाता है. अगर आपको स्पाइसी खाना पसंद है तो इसमें थोड़ा सा हरी मिर्च या लाल मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं. आप चाहें तो ऊपर से थोड़ा नींबू का रस और हरा धनिया डालकर इसका स्वाद और बढ़ा सकते हैं.
इस तरह की रेसिपी उन लोगों के लिए भी परफेक्ट है जो वेट लॉस पर काम कर रहे हैं या अपनी डाइट को बैलेंस करना चाहते हैं. क्विनोआ एक ग्लूटन-फ्री अनाज है और यह ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है. ऑफिस के बाद सिर्फ 20 मिनट में हेल्दी और टेस्टी डिनर तैयार करके आप खुद को भी खुश रखेंगे और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकेंगे. तो अगली बार जब ऑफिस से लेट लौटें, तो बाहर का ऑर्डर देने की जगह इस हेल्दी रेसिपी को आजमाएं.
.