दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 95 रनों से रौंद डाला है. यह WCL 2025 में दक्षिण अफ्रीका की 5 मैचों में चौथी जीत है और वो पॉइंट्स टेबल (WCL 2025 Points Table) के टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी फुस्स निकली. बेन कटिंग ने अंतिम ओवरों में 59 रनों की तूफानी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया की हार का अंतर 100 से नीचे लाने में बड़ा योगदान दिया.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए थे. एबी डिविलियर्स और जेजे स्मट्स ने 188 रनों की सलामी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कमर तोड़कर रख दी थी. एबी डिविलियर्स ने महज 39 गेंदों में शतक पूरा कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की. डिविलियर्स ने 46 गेंदों में 123 रन बनाए, उनके अलावा स्मट्स ने भी खूब तबाही मचाते हुए 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पारी की पहली ही गेंद पर क्रिस लिन बिना खाता खोले आउट हो गए. एक के बाद एक विकेट गिरे जा रहे थे, शॉन मार्श का अनुभव काम नहीं आया, वहीं डार्सी शॉर्ट और बेन डंक का बल्ला तबाही मचाने में नाकाम रहा. आलम यह था कि ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट महज 32 रन पर गिर गए थे. अगले 35 रनों में अगले 4 विकेट भी गिर गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/8 हो चुका था.
कंगारुओं पर 150 से भी ज्यादा रनों की हार का खतरा मंडरा रहा था. ऐसे में बेन कटिंग का बल्ला खूब चला, जिन्होंमे 29 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया बहुत बड़ी हार से बच गया. इस पूरे मैच में दोनों तरफ से 46 चौके और 17 छक्के लगे. अब पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया नंबर-3 पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
.