रक्षाबंधन बहन को भूलकर भी न दें ऐसे तोहफे, वास्तु अनुसार जानें

रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम, सुरक्षा का वचन और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन को कुछ उपहार देते हैं.

रक्षाबंधन पर भेंट स्वरूप उपहार देने की परंपरा है. लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो उपहार में ऐसी चीजें देने से बचना चाहिए, जिसका प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़े. इसलिए जान लें रक्षाबंधन पर बहन को कौन से तोहफे देने नहीं दें.

रक्षाबंधन पर भेंट स्वरूप उपहार देने की परंपरा है. लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो उपहार में ऐसी चीजें देने से बचना चाहिए, जिसका प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़े. इसलिए जान लें रक्षाबंधन पर बहन को कौन से तोहफे देने नहीं दें.

काले वस्त्र- काले रंग को दुख और नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए रक्षाबंधन पर बहन को काले रंग के वस्त्र या काले रंग का कोई भी उपहार देने से बचें. इससे रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है.

काले वस्त्र- काले रंग को दुख और नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए रक्षाबंधन पर बहन को काले रंग के वस्त्र या काले रंग का कोई भी उपहार देने से बचें. इससे रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है.

परफ्यूम- कई लोग तोहफे के लिए परफ्यूम को अच्छा ऑप्शन मानते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो रक्षाबंधन पर बहन को तोहफे में परफ्यूम देने से बचें. एस्ट्रोलॉजर और वास्तु विशेषज्ञ नितिका शर्मा के अनुसार, परफ्यून आपके जीवन में बिन बुलाए मुसीबत का कारण बन सकता है.

परफ्यूम- कई लोग तोहफे के लिए परफ्यूम को अच्छा ऑप्शन मानते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो रक्षाबंधन पर बहन को तोहफे में परफ्यूम देने से बचें. एस्ट्रोलॉजर और वास्तु विशेषज्ञ नितिका शर्मा के अनुसार, परफ्यून आपके जीवन में बिन बुलाए मुसीबत का कारण बन सकता है.

घड़ी- रक्षाबंधन में बहन को घड़ी देने से भी बचें तो अच्छा रहेगा. घड़ी या समय का संबंध शनि महाराज से होता है. कई बार घड़ी बंद हो जाती है, जिससे रिश्ता खराब होता है. इसके साथ ही घड़ी को बंधन या फिर कठिन समय का प्रतीक भी माना जाता है.

घड़ी- रक्षाबंधन में बहन को घड़ी देने से भी बचें तो अच्छा रहेगा. घड़ी या समय का संबंध शनि महाराज से होता है. कई बार घड़ी बंद हो जाती है, जिससे रिश्ता खराब होता है. इसके साथ ही घड़ी को बंधन या फिर कठिन समय का प्रतीक भी माना जाता है.

नुकीली या धारदार चीजें- रक्षाबंधन के शुभ दिन पर बहन को धारदार या नुकीली चीजे तोहफे में देने से बचें. साथ ही कांच का कोई सामान भी गिफ्ट में न दें. माना जाता है कि इससे भाई-बहन के रिश्ते में दरार आती है.

नुकीली या धारदार चीजें- रक्षाबंधन के शुभ दिन पर बहन को धारदार या नुकीली चीजे तोहफे में देने से बचें. साथ ही कांच का कोई सामान भी गिफ्ट में न दें. माना जाता है कि इससे भाई-बहन के रिश्ते में दरार आती है.

Published at : 27 Jul 2025 12:55 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *