बुरहानपुर में सर्व रजक समाज और महिला मंडल की ओर से रविवार सुबह भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। समाज के सदस्य सुबह से ही ताप्ती नदी के राजघाट पर एकत्रित हुए, जहां से जल भरकर शिकारपुरा स्थित गुर्जर भवन तक यात्रा की गई।
.
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि श्रावण मास में हर वर्ष मातृ शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से यह कावड़ यात्रा निकाली जाती है। यात्रा के दौरान महिलाओं ने ताप्ती नदी से जल लेकर गुर्जर भवन में विराजित शिवलिंग का अभिषेक किया और जिले व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
यात्रा में समाज के बच्चों और युवाओं ने विभिन्न वेशभूषाओं में लेझिम का प्रदर्शन किया। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। श्रद्धालु ढोल-बाजों की धुन पर नाचते-गाते हुए गुर्जर भवन तक पहुंचे।
देखें तस्वीरें



.