Fashion Tips: अपने बॉडी टाइप के अनुसार करें दुपट्टा ड्रेप, दिखेंगी बेहद ग्रेसफुल

अमूमन लहंगे से लेकर सूट तक में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हम सभी दुपट्टे को स्टाइल करना पसंद करती हैं। यह कोई आम कपड़ा नहीं होता है, इसे ड्रेप करने का तरीका आपका पूरा लुक बदल सकता है। चाहे आप कॉलेज के लिए तैयार हो रही हों या फिर किसी पार्टी में जाने की तैयारी हो, लेकिन आप दुपट्टे को किस तरह से ड्रेप करती हैं, यह बहुत अधिक मायने रखता है। दुपट्टा ड्रेप करते हुए अगर आप एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए बॉडी टाइप का ध्यान रखा जाना चाहिए। दरअसल, हर बॉडी टाइप पर हर दुपट्टा स्टाइल अच्छा नहीं लगता। कई बार हम बस फैशन देखकर ट्रेंड फॉलो कर लेते हैं, जिससे पूरा लुक बिगड़ जाता है।
 
वहीं, जब आप अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर दुपट्टा पहनती हैं, तो न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी निखरकर आती है, बल्कि आउटफिट भी काफी अच्छा लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए दुपट्टे को किस तरह ड्रेप करना चाहिए-

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: डस्की स्किन वाली महिलाओं जरूर ट्राई करें ये मेकअप हैक्स, बढ़ जाएगी चेहरे की खूबसूरती

पियर शेप बॉडी

अगर आपकी पियर शेप बॉडी तो आपको अपने ऊपर और नीचे के हिस्से में बैलेंस करना जरूरी होता है। इसलिए दुपट्टा स्टाइल करते हुए एक तरफ से दुपट्टा डालें। एक कंधे पर पिन करें और बाकी छोड़ दें। सामने से वी-शेप में दुपट्टा डालें ताकि ध्यान ऊपर जाए। कोशिश करें कि आप हैवी वर्क दुपट्टा स्टाइल करें ताकि नज़र ऊपर जाए। कभी भी दुपट्टे को हिप्स के चारों तरफ कसकर न बांधें, इससे हिप्स और उभरकर दिखेंगे।

एप्पल शेप बॉडी

एप्पल शेप बॉडी का ऊपरी हिस्सा भारी व पैर पतले होते हैं। इसलिए दुपट्टे को इस तरह स्टाइल करें, जिससे शरीर लंबा व पतला नजर आए। दुपट्टा ड्रेप करने के लिए दोनों कंधों पर दुपट्टा सीधे और खुला छोड़ें। आप शिफॉन या जॉर्जेट जैसे दुपट्टे को चुनें। साथ ही, दुपट्टा नीचे तक लहराता हुआ रखें ताकि टॉर्सो लंबा दिखे।  

ऑवरग्लॉस शेप बॉडी

ऑवरग्लॉस शेप बॉडी में आप दुपट्टे को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपका बॉडी शेप को उभरकर नजर आए। ऑवरग्लॉस शेप बॉडी में दुपट्टा पहनते समय एक कंधे पर प्लीट किया हुआ दुपट्टा डालें और कमर में टक करें। इससे बॉडी शेप उभरकर नजर आएगा। आप पर लहंगे वाला क्रॉस दुपट्टा स्टाइल भी अच्छा लगेगा।
– मिताली जैन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *