फर्श से अर्श पर पहुंचे गोड्डा के प्रिंस! JPSC में 60 रैंक ला बने डिप्टी कलेक्टर, पिता का संदेश कर देगा भावुक

Last Updated:

JPSC Result: गोड्डा के बंदनवार गांव के प्रिंस कुमार ने JPSC परीक्षा में 60वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पद पाया. उनकी सफलता पर पूरे गांव और नगर में जश्न का माहौल है.

गोड्डा 
गोड्डाः गोड्डा जिले के बंदनवार गांव के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब गांव के बेटे प्रिंस कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में 60वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित हुए. यह सफलता न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे गोड्डा नगर को गौरवांवित करने वाली उपलब्धि है. प्रिंस कुमार, बंदनवार निवासी और गोड्डा के प्रमुख व्यवसायी दिनकर मिश्र के पुत्र हैं. उनके पिता की दुकान राधिका प्रिंटिंग प्रेस लहैरी टोला बायपास पर स्थित है, जो शहर में एक प्रतिष्ठित नाम है. बेटे की इस शानदार सफलता पर दिनकर मिश्र और उनके पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. पिता ने कहा कि बेटा ने गर्व से सीना चौड़ा कर दिया.

दिल्ली में रहकर की पढ़ाई
प्रिंस की प्रारंभिक पढ़ाई गोड्डा में ही हुई थी. उन्होंने 10वीं तक की शिक्षा यहीं से प्राप्त की और फिर उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. दिल्ली में रहकर उन्होंने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से पढ़ाई की, जिसका नतीजा आज सबके सामने है. उनकी इस सफलता पर पूरे गांव और नगर में जश्न का माहौल है. आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और परिचितों ने उन्हें और उनके परिवार को बधाइयां दीं.

हमें गर्व है प्रिंस पर

गोड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा है. वार्ड संख्या 6 के निवासी प्रीतम गाड़िया ने कहा, हमें गर्व है कि प्रिंस हमारे मोहल्ले से हैं. उनकी सफलता हर युवा के लिए एक प्रेरणा है कि मेहनत और निरंतरता से कुछ भी संभव है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homebusiness

फर्श से अर्श पर पहुंचे प्रिंस! JPSC में 60 रैंक ला बने डिप्टी कलेक्टर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *