जापान में चीन के खतरनाक मंसूबे, सीक्रेट एजेंट भेजकर जमीन खरीदने की रची साजिश, चुपचाप कर रहा कब्जा

Last Updated:

Chinese In Japan: जापान में विदेशी नागरिकों की बढ़ती संख्या से जापानी लोग परेशान हैं, खासकर चीनी नागरिकों से. सेनसीटो पार्टी का ‘जापान पहले’ संदेश लोकप्रिय हो रहा है.

चीन धीरे-धीरे जमीन खरीद कर जापान को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है.

हाइलाइट्स

  • जापान में चीनी पर्यटकों की बढ़ती संख्या से चिंता
  • चीनी नागरिक यहां लगातार जमीन खरीद रहे हैं
  • जापान में विदेशी नागरिकों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है
टोक्यो: जापान में विदेशियों की आमद लगातार बढ़ रही है, जिस कारण अब जापानी लोग परेशान हो रहे हैं. सबसे ज्यादा चीन के लोग हैं और अगर जापान में उनके आने के पैटर्न पर ध्यान दें तो लगेगा कि यह पूरे देश पर कब्जे की तैयारी में हैं. जापान की आबादी लगातार घट रही है और विदेशियों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है. यह मुद्दा अब इतना गंभीर है कि जापान में दक्षिणपंथी पार्टी सेनसीटो (Sanseito) इसी मुद्दे से लगातार मजबूत हो रही है. हाल ही में पार्टी ने जापान की ऊपरी सदन के चुनावों में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है.

पार्टी का संदेश है, ‘जापान पहले’. पारंपरिक मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ने की जगह, पार्टी ने सोशल मीडिया और यूट्यूब को चुना. विदेशियों का मुद्दा अब लगातार बढ़ रहा है और इसी कारण पार्टी की फॉलोइंग भी बढ़ रही है. इसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल की फॉलोइंग जापान की सत्ताधारी पार्टी LDP से तीन गुना ज्यादा है. 38 साल के हेयरड्रेसर यूता काटो जापानी शिष्टाचार से अनभिज्ञ विदेशियों से लगातार परेशान दिख रहे हैं. उनका कहना है कि पर्यटक भीड़भाड़ फैलाते हैं, फोन पर तेज आवाज में वीडियो चलाते हैं और सड़कों को अवरुद्ध करते हैं.

पार्टी के समर्थक कौन हैं?

यूता जैसे हजारों युवा अब इसी कारण से नई राष्ट्रवादी आवाज सेनसीटो की ओर झुक रहे हैं. खासकर 18 से 39 साल के पुरुषों में इसकी पकड़ ज्यादा है. जापान में विदेशी मूल के जन्मे निवासियों की कुल संख्या जनसंख्या का तीन फीसदी है. लेकिन हाल के वर्षों में पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड लेवल पर बढ़ी है.

चीन कर रहा जापान पर कब्जा!

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सेनसीटो सीधे तौर पर किसी भी आप्रवासी समूहों टार्गेट नहीं करती, लेकिन टोक्यो के शिक्षाविद् रोमियो मार्केंटुओनी का कहा है कि पार्टी बुरी तरह से व्यवहार करने वाले पर्यटकों से लेकर चीनी प्रभाव पर चिंता जताती है. सबसे ज्यादा चिंता चीनी पर्यटकों को लेकर रही है, जिनके आने को एक कब्जे की तरह देखा जाता है.

क्या चीन चल रहा सीक्रेट प्लान?

चीन पर जापान को सीक्रेट तरीके से कब्जे में लेने के आरोप लग रहे हैं. सेनसीटो के नेताओं ने आरोप लगाया कि विदेशी ताकतें विशेषकर चीनी नागरिक जापान में जमीन और संसाधन खरीदकर चुपचाप कब्जा कर रही है. काटो का मानना है कि जापान में विदेशी निवासियों का सबसे बड़ा समूह और सबसे बड़े पर्यटक समूहों में से एक, चीनी लोग चुपचाप देश पर कब्जा कर रहे हैं.

चीनी लोग अक्सर जापान के सोशल मीडिया पर टार्गेट किए जाने वाले ग्रुप के केंद्र में रहते हैं. सेनसीटो नेता सोहेई कामिया और पार्टी के अन्य सांसदों और उम्मीदवारों ने जापान में चीनी लोगों की ओर से जमीन खरीदने पर चिंता जताई है. पार्टी की वेबसाइट पर उसकी नीतियों में से एक विदेशी ताकतों की ओर से जापान पर मौन आक्रमण को रोकना है.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

जापान में चीन के खतरनाक मंसूबे, सीक्रेट एजेंट भेजकर जमीन खरीदने की रची साजिश

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *