रात एक बजे खुले उर्मिल-सिंहपुर डैम के गेट: छतरपुर में तेज बारिश से बांधों में जलस्तर बढ़ा; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर जिले में शुक्रवार को लगातार बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। सुबह बंद किए गए गेट रात में फिर से खोले गए। बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं।

.

जल संसाधन विभाग के मुताबिक उर्मिल और सिंहपुर बांध में पानी तेजी से बढ़ रहा है। उर्मिल बांध में जलस्तर 235.70 मीटर तक पहुंच गया है। इसकी कुल भराव क्षमता 116.6 एमसीएम है, जिसमें अभी 74.60 एमसीएम पानी भर चुका है।

बांध की सुरक्षा के लिए रात एक बजे उर्मिल बांध के तीन गेट खोले गए। इससे 5510 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा है।

सिंहपुर बांध का जलस्तर 206.80 मीटर पहुंचा

सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव वर्मा ने बताया कि सिंहपुर बांध का जलस्तर भी 206.80 मीटर तक पहुंच गया है। रात एक बजे के बाद इसके दो गेट खोलकर 6800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

जिले के अन्य बांधों की स्थिति

  • रनगुवा डेम: दो गेट 0.60 मीटर खुले, जलस्तर 231.07 मीटर
  • बेनी सागर डेम: सभी गेट बंद, जलस्तर 311.62 मीटर
  • दिदोनिया डेम: पूरी तरह भरा, जलस्तर 102.10 मीटर
  • कुटनी डेम: सभी गेट बंद, जलस्तर 201.250 मीटर

प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और रपटों पर वाहन या पशु न ले जाने की अपील की है।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *