पतले होंठ, झुलता चेहरा और धंसी आंखें, वेट लॉस की दवा Ozempic से भुगतना पड़ेगा ये सब! फिर क्या है बचने का रास्ता

Last Updated:

How to Prevent Ozempic face: अपने देश में भी वजन कम करने वाली दवाएं आ गई है. मौनजारो और वीगोवी नाम से मिलता है. लेकिन गलती से भी खुद से इसे मत लीजिएगा वरना आपके होंठ पतले होने लगेंगे, चेहरे पर मांस झुलने लगेगा …और पढ़ें

क्या वेट लॉस की दवा से सबके साथ होता है ऐसा.

हाइलाइट्स

  • वेट लॉस की दवा ओजेंपिक लेने के बाद आंखें धंस जाती है और चेहरा लटक जाता है.
  • दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क ये दवा लेते हैं और उनके साथ भी ऐसा हुआ है.
  • लेकिन क्या सबके साथ ऐसा हो सकता है. इस पर एक्सपर्ट डॉक्टर की राय जान लीजिए.
How to Prevent Ozempic face: मोटापा पूरी दुनिया में ड्रैगन की तरह बढ़ने लगा है. लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 70 प्रतिशत शहरी आबादी ज्यादा वजन के शिकार हैं. मोटे तौर पर हर 3 में से एक भारतीय मोटे हैं. लेकिन यहां का मोटापा ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यहां अधिकांश लोगों के पेट पर खतरनाक चर्बी जमा हो जाती है जिसे आमतौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. अच्छी बात यह है कि अब हमारे देश के बाजार में भी वेट लॉस या वजन कम करने वाली दवा आ गई है. वीगोभी और मोनजारो नाम से यह हमारे देश में बिक रही है. दवा आने के बाद धड़ल्ले से लोग इस इंजेक्शन को लगवा रहे हैं. यदि आप भी इनमें शामिल हैं तो एलन मस्क की तरह आपका भी चेहरा लटक सकता है. इसके जबरदस्त साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. इस दवा को लेने के बाद आंखें धंस जाती है और होंठ भी पतले और भद्दे दिखने लगते हैं. इसे ओजेंपिक फेस कहा जाता है. दरअसल, वेट लॉस इंजेक्शन लगाने के बाद ऐसा होता है. दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क की पहले वाली फोटो देखेंगे और बाद वाली फोटो देखेंगे तो इसका फर्क साफ नजर आएगा. ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि ओजेंपिक लेने वाले सभी व्यक्तियों को यह परेशानी होगी ही या कुछ सतर्कता से ऐसा होने से रोका जा सकता है. इन्हीं सवालों को लेकर हमने मारेंगो एशिया हॉस्पिटल्स में डायबेट्स और ओबेसिटी डिपार्टमेंट के क्लीनिकल डायरेक्टर और हेड डॉ. पारस अग्रवाल से बात की.

क्या हर व्यक्ति को साइड इफेक्ट होगा
डॉ. पारस अग्रवाल ने बताया कि पहले तो यह समझ लीजिए कि ओजेंपिक या वीगोभी इंजेक्शन को लेने के बाद चेहरे जो लटकती है या आंखें जो धंस जाती है वह इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण नहीं होते. दरअसल, जब इस दवा को ज्यादा मात्रा में लेंगे तो वजन बहुत तेजी से गिरने लगेगा. जाहिर इस स्थिति में आपका चेहरा लटक जाएगा. अगर किसी व्यक्ति को किसी बीमारी के कारण अचनाक वजन कम होता है तो उस केस में चेहरा लटक जाता है. इसलिए यह दवा का साइड इफेक्ट्स नहीं बल्कि तेजी से वजन कम होने के कारण ऐसा होता है. लेकिन जो व्यक्ति अपने मन से यह दवा लेगा और बहुत ज्यादा डोज में लेगा उसमें स्कि को मुलायम रखने वाला कोलेजन भी कम हो जाएगा और इससे चेहरा लटका हुआ दिखाई देगा. चेहरे पर फाइन लाइंस दिखाई देने लगेगा. यहां तक आंखें धंस जाएगी और होंठ सूखे हुए लगेंगे. आपके जबड़े विचित्र दिखने लगेंगे.

किसे नहीं होगा इस तरह की दिक्कत
डॉ. पारस अग्रवाल बताते हैं कि जो व्यक्ति अपने मन से दवा ले लेते हैं या किसी अप्रशिक्षित डॉक्टर से दवा लेते हैं, उनके केस में ऐसा होना संभव है. क्योंकि अगर डोज ज्यादा दिया गया तो वजन तेजी से कम होगा. डोज तय करने के कई मानक होते हैं. यह उसके पूरे मेटाबोलिक कंडीशन की जांच कर तय की जाती है. उस व्यक्ति में मेटाबोलिक हार्मोन कितना बन रहा है, उसके अंदर किस तरह की चर्बी है, उसमें शुगर लेवल कितना है, इन सबको देखकर एक टारगेट फिक्स किया जाता है कि इतने दिनों में इतने मिलीग्राम को डोज व्यक्ति को संतुलित तरीके से वजन कम करेगा. ऐसे में यदि आप एंडोक्रायनोलॉजिस्ट या डायबेटोलॉजिस्ट के मार्गदर्शन में लेंगे तो वे इसी मानक की पड़ताल कर आपको संतुलित डोज में दवाई देंगे. इससे आपका वजन धीरे-धीरे गिरेगा और आपका चेहरा नहीं लटकेगा. ऐसे व्यक्ति को दिक्कत नहीं होगी. अब सवाल यह है कि इस दवा को लेने के बाद एलन मस्क जैसे व्यक्ति का चेहरा क्यों लटक गया है. डॉ. पारस अग्रवाल ने बताया कि मस्क ने खुद कहा है कि मैं यह दवा रोज लेता हूं. दिक्कत यही से तो शुरू हो जाती है. रोज अगर एक मिलीग्राम भी आप यह दवा लेते हैं तो यह बहुत ज्यादा है. ऐसा नहीं है कि मस्क कुछ गलत नहीं कर सकते हैं. हो सकता है उन्होंने भी गलती की हो. ऐसे में यह बहुत रेयर ही होता है कि अगर कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर की निगरानी में वेट लॉस इंजेक्शन ले रहा हो और उसका चेहरा लटक गया हो.

ओजेंपिक फेस से बचने का क्या है रास्ता
चूंकि भारत में यह दवा आ गई है. फिलहाल इसकी कीमत बेशक ज्यादा हो लेकिन अगले साल से इसकी कीमत आधी से भी कम हो सकती है. इसलिए उम्मीद है कि अधिकांश लोग इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करेंगे. पर सवाल है कि इंजेक्शन लेने के बाद इस ओजेंपिक फेस को रोका कैसे जाए. डॉ. पारस अग्रवाल कहते हैं कि सिर्फ डायबेटोलॉजिस्ट और एंडोक्रायनोलॉजिस्ट की निगरानी में ही यह दवा लें. तेजी से वजन कम करने के बजाय धीरे-धीरे वजन को कम करने की प्राथमिकता दें. सप्ताह में आधा किलो से ज्यादा वजन कम न करें. इस दवा को लेने के साथ ही रेगुलर एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट लें. इस दौरान स्ट्रेस न लें. स्किन का विशेष रूप से ख्याल रखें. सनस्क्रीन लगाएं. प्रोटीन का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें. इससे आपके मसल्स बिल्ड होने में मदद करेगा जो आपकी स्किन को लूज नहीं होने देगा. सबसे जरूरी बात पानी पर्याप्त पिएं ताकि स्किन की इलास्टिसिटी बनी रही. पर्याप्त नींद लें. अधिकांश लोगों में स्किन लटकने के बाद यह दोबारा अपनी जगह पर आ जाती है लेकिन अगर नहीं आ रही है तो इसे ठीक करने के कई विकल्प है. इसमें आप बोटॉक्स, चिक इंप्लांट, फेसलिफ्ट, फैट ग्राफ्टिंग जैसे विकल्पों को चुन सकते हैं.

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें

homelifestyle

पतले होंठ, झुलता चेहरा और धंसी आंखें, वेट लॉस की दवा Ozempic से भुगतना पड़ेगा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *