बफेट को कोका-कोला से हर घंटे ₹80 लाख की कमाई: हर साल ₹7,031 करोड़ का डिविडेंड मिलता, कंपनी के 40 करोड़ शेयर उनके पास

वॉशिंगटन4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वॉरेन बफेट की पर्सनल नेटवर्थ 12.26 लाख करोड़ रुपए है। (फाइल फोटो)

अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे कोका-कोला के शेयर से हर घंटे 80.27 लाख रुपए से अधिक कमा रही है। बफेट की कंपनी के पास कोका-कोला के 40 करोड़ शेयर हैं।

इससे उन्हें हर साल 7,031 करोड़ रुपए का डिविडेंड मिलता है। यह प्रति दिन 19.27 करोड़ रुपए होता है। यह एक घंटे का डिविडेंड अमेरिकियों की पूरे साल की औसत कमाई से अधिक है।

बफेट ने 36 साल में इसका एक भी शेयर नहीं बेचा बफेट ने 1988 में कोका-कोला के शेयर खरीदना शुरू किया था। अगले कुछ वर्षों में बर्कशायर हैथवे ने 40 करोड़ शेयर जमा करने के लिए लगभग 11 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया। इस लिहाज से बफे की कोका कोला में 7% से अधिक की हिस्सेदारी है।

  • सॉफ्ट ड्रिंक को ‘डिफेंसिव स्टॉक’ के रूप में देखा जाता है। मंदी में भी लोग ऐसे प्रोडक्ट की खपत कम नहीं करते।
  • कोका-कोला में 1988 में 1 रुपए का निवेश 36 रुपए बन गया है। यानी इसने निवेशकों को 3600% का रिटर्न दिया।
  • कोका-कोला ने 60 वर्षों से अपने लाभांश में वृद्धि की है, जिससे इसे ‘डिविडेंड किंग’ का खिताब मिला है।
  • बफे ने कभी भी कोका-कोला का एक भी शेयर नहीं बेचा। 11,201 करोड़ रुपए का निवेश अरबों का हो गया है। कंपनी ने इस साल प्रति शेयर 2 डॉलर डिविडेंड दिया।

इस साल कोका-कोला के शेयर ने दिया 13% का रिटर्न इस साल अब तक कोका-कोला के शेयर ने 13% का रिटर्न दिया है। 2 जनवरी को इसका शेयर 61.84 डॉलर पर था। जो अब 69.85 डॉलर पर पहुंच गया है। यानी इस साल अब तक ये 8.01 डॉलर बढ़ चुका है।

दाम किए 51,300 करोड़ रुपए वॉरेन बफेट ने जून महीने में अपने फर्म के 6 अरब डॉलर (करीब ₹51,300 करोड़) के शेयर गेट्स फाउंडेशन और अपनी चार फैमिली चैरिटीज को दान किया है। ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी एनुअल डोनेशन है।

दुनिया के 10वें सबसे अमीर हैं वॉरेन बफेट फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक वॉरेन बफेट की पर्सनल नेटवर्थ 12.26 लाख करोड़ रुपए है। बफेट 94 साल के हैं और दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक हैं। अमीरों की लिस्ट में टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क 35.65 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।

खबरें और भी हैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *