Centipede Bite Prevent Tips: बरसात का मौसम अपने साथ कई गंभीर बीमारियों के लेकर आती है. इसलिए इस मौसम में बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है. यही नहीं, इस मौसम में कीड़े-मकोड़ों की भी संख्या बढ़ जाती है. इसलिए मौसमी बीमारियों के साथ ही कीड़े-मकोड़ों से भी बचकर रहना चाहिए. क्योंकि, नमी की वजह से कई सारे कीट जमीन के ऊपर आ जाते हैं और डंक मार सकते हैं. वैसे तो इन मौसम में सांप जैसे कई जहरीले कीड़े घर की तरफ आते हैं. लेकिन. एक और जन्तु है तो अक्सर घर में आ जाता है, उसका नाम है कनखजूरा. अब सवाल है कि क्या कनखजूरा भी सांप की तरह जहरीला होता है? अगर कनखजूरा काट ले तो परेशानी होगी? कनखजूरा के काटने के बाद क्या करें? आइए जानते हैं इस बारे में-
बरसात में इन कीड़े-मकोड़ों की होती भरमार
बता दें कि, बरसात के मौसम में जहरीले कनखजूरा, कॉकरोच, मकड़ी, मच्छर, केंचुआ के काटने के मामले बारिश में काफी बढ़ जाते हैं. इनके काटने से खुजली, रैशेज, जलन, दर्द, दाने, मवाद जैसे लक्षण दिख सकते हैं. कई बार इनका डंक इतना खतरनाक होता है कि गंभीर स्किन इंफेक्शन कर सकता है. इसलिए इनसे जितना बचकर रहें, उतना ही फायदेमंद है.
कनखजूरा में जहर होता है या नहीं
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बिलकुल सही है कि, कनखजूरा जहरीला होता है. लेकिन, ये जरूर है कि, वह सांप के जहर की तरह जानलेवा नहीं होता है.यह जहर उसके जबड़ों से निकलता है, जिससे वह अपने शिकार को पंगु करता है. जब यह किसी को काटता है तो पर यह जहर दर्द, जलन, सूजन या लालपन पैदा कर सकता है.
कनखजूरे काटने के लक्षण क्या हैं?
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, कनखजूरे के काटने की पहचान दो छेदों के निशानों से की जा सकती है, जहां वे त्वचा में अपना ज़हर छोड़ते हैं. प्रभावित क्षेत्र के आसपास का क्षेत्र लाल और सूजा हुआ हो सकता है. हालांकि, आपको कितना दर्द होगा यह काटने में इंजेक्ट किए गए जहर की मात्रा पर निर्भर करेगा. क्योंकि, छोटे कनखजूरे बहुत कम जहर छोड़ते हैं. इनके काटने का दर्द मधुमक्खी के डंक जितना हो सकता है. इसके काटने पर तुरंत दर्द, लालिमा और सूजन शुरू हो जाती है. कुछ मामलों में ये गंभीर एलर्जी, बुखार, जी मिचलाना, दिल की धड़कन आदि भी हो सकते हैं. ये लक्षण कई घंटों से लेकर कई दिनों तक रह सकते हैं.
कनखजूरा काट ले तो क्या करना चाहिए?
कनखजूरे के काटने पर दूसरे खतरनाक कीड़ों के काटने जैसे लग सकते हैं. इसलिए अगर आपको ठीक से पता नहीं है कि आपको किसने काटा है, तो डॉक्टर से मिलें, खासकर अगर आपके लक्षण गंभीर हों. वहीं, आपको पता है कि कनखजूरा ने ही खाया तो जानिए क्या करना चाहिए-
कनखजूरा काट ले तो क्या करना चाहिए?
जितनी जल्दी हो सके, काटने वाली जगह पर गर्म सिकाई करें.
घाव को गर्म पानी में डुबोने या गर्म सेंक करने से ज़हर पतला हो जाता है.
सूजन को कम करने के लिए बर्फ के पैक का उपयोग किया जा सकता है.
दर्द, एलर्जी और सूजन कम करने के लिए एक्सपर्ट की सलाह से दवाएं यूज करें.
इन दवाओं में एंटीहिस्टामाइन, एनेस्थेटिक्स और सूजन-रोधी दवाएं शामिल हैं.
कनखजूरे के काटने से घाव हो जाते हैं. संक्रमण से बचने के लिए उसको ढका हुआ रखें.
अगर लक्षण गंभीर हैं या कुछ दिनों में ठीक नहीं होते, तो अपने डॉक्टर से बात करें.