भारत के इस शहर में अपना ऑफिस खोलेगी OpenAI, हायरिंग हो गई शुरू, CEO ऑल्टमैन ने कही यह बड़ी बात

दुनियाभर की बड़ी कंपनियां भारत की ओर आकर्षित हो रही हैं. इसी कड़ी में नया नाम ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI का है. कंपनी ने भारत में कदम रखने की तैयारी कर ली है. कंपनी इसी साल नई दिल्ली में अपना ऑफिस खोलने जा रही है. बता दें कि यूजर्स की संख्या के हिसाब से भारत OpenAI की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने स्पेशल भारतीय ग्राहकों के लिए ChatGPT Go नाम से एक सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था. 

कंपनी ने शुरू की हायरिंग

OpenAI का कहना है कि उसने आधिकारिक तौर पर लोकल टीम के लिए हायरिंग शुरू कर दी है. यह टीम स्थानीय पार्टनर, सरकारों, कारोबारों, डेवलपर्स और एकेडमिक इंस्टीट्यूशन के साथ रिलेशनशिप मजबूत करने के लिए काम करेगी. कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत में AI के लिए अपार संभावना है. भारत के पास ग्लोबल AI लीडर बनने के लिए शानदार टेक टैलेंट, वर्ल्ड क्लास डेवलपर इकोसिस्टम और इंडियाAI मिशन के जरिए मजबूत सरकारी मदद जैसी सारी जरूरी चीजें हैं.

OpenAI के लिए भारत में अपार संभावनाएं

OpenAI के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है और इसे देखते हुए कंपनी ने 399 रुपये की कीमत वाला सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था. यह पहली बार था, जब इस कंपनी ने किसी देश के विशेष प्लान लॉन्च किया हो. बता दें कि भारतीय यूजर्स ChatGPT के फ्री वर्जन के साथ-साथ प्लस और प्रो प्लान को एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन यह नया प्लान लोगों को कम मासिक लागत पर एडवांस्ड टूल्स तक एक्सेस देगा. बता दें कि कंपनी की नजर भारत की विशाल इंटरनेट यूज करने वाली आबादी पर है. 

ये हैं सस्ते प्लान के फायदे

ChatGPT Go प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति महीना है, जो इसके प्लस सब्सक्रिप्शन (1,999 रुपये प्रति महीना) के मुकाबले काफी कम है. नए प्लान में यूजर्स को 10 गुना अधिक कैपेसिटी, डेली इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स के लिए लंबी मेमोरी जैसे फायदे मिलते हैं. यह प्लान GPT-5 पावर्ड है. यह कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है और भारतीय भाषाओं को बेहतर तरीके से सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें-

 

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *