कुबेरेश्वर धाम हादसे पर पुलिस से कोर्ट में रिपोर्ट तलब: सीहोर में कांवड़ यात्रा में हुई थीं 7 मौतें; पं. प्रदीप मिश्रा पर FIR की मांग – Sehore News

सीहोर जिला न्यायालय ने शनिवार को कुबेरेश्वर धाम में हुई 7 लोगों की मौत के मामले में मंडी थाना पुलिस से जांच प्रतिवेदन मांगा है। इंदौर के एडवोकेट प्रकाश यादव ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सीहोर की अदालत में याचिका दायर की है।

.

कुबेरेश्वर धाम सीहोर जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां पंडित प्रदीप मिश्रा नियमित रूप से धार्मिक कार्यक्रम करवाते हैं। इस महीने आयोजित कार्यक्रम में सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक कांवड़ यात्रा निकाली गई थी। यात्रा के दौरान तीन दिनों में विभिन्न कारणों से 7 लोगों की मौत हो गई थी।

कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया एडवोकेट यादव ने पहले मंडी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने केवल डीजे संचालकों पर मामला दर्ज किया था। कोई अन्य कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। याचिका में पंडित प्रदीप मिश्रा औरविट्ठलेश सेवा समिति को विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि धाम में आयोजित कार्यक्रमों में भगदड़ और धक्का-मुक्की की घटनाएं होती रहती हैं। भोपाल-इंदौर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी।

यह खबर भी पढ़िए…

3 दिन…7 मौत, पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा था- मुझे दुख है

3 दिन में कुबेरेश्वर धाम आए 7 लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई थी। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि कुछ लोगों के प्राण चले गए। इसका मुझे बहुत दुख है। आपका यह परिवार, समिति हमेशा आपके साथ खड़ी है। पूरी खबर पढ़िए…

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *