न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
दरोगा बनने के लिए सबसे पहला मानदंड है शैक्षणिक योग्यता. भारत के लगभग सभी राज्यों में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार का स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है. यानी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आपके पास होनी चाहिए. चाहे आप विज्ञान, वाणिज्य या कला संकाय से हों — सभी स्नातक छात्र इस परीक्षा के लिए योग्य माने जाते हैं.
दरोगा बनने के लिए अलग-अलग राज्यों की भर्ती प्रक्रिया अलग होती है.
राज्य स्तर पर भर्ती – जैसे मध्य प्रदेश में यह परीक्षा एमपीईएसबी (Madhya Pradesh Employee Selection Board) द्वारा आयोजित की जाती है. पहले इसे व्यापम कहा जाता था.
केंद्रीय स्तर पर भर्ती – केंद्र सरकार के तहत यह भर्ती एसएससी (Staff Selection Commission) के माध्यम से होती है. एसएससी हर साल CPO (Central Police Organisation) परीक्षा आयोजित करता है, जिसके जरिए दिल्ली पुलिस और CAPF (Central Armed Police Forces) में सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति होती है. यानी उम्मीदवार के पास दो विकल्प होते हैं – या तो वह अपने राज्य की एसआई भर्ती परीक्षा दे, या फिर एसएससी सीपीओ परीक्षा के जरिए केंद्रीय पुलिस बलों में शामिल हो.
चयन की प्रक्रिया
भर्ती की प्रक्रिया में सामान्यतः तीन से चार चरण होते हैं –
1. लिखित परीक्षा – इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
3. शारीरिक मापदंड (PMT) – लंबाई, सीना (पुरुषों के लिए), वजन आदि की जांच की जाती है.
उम्र सीमा
ज्यादातर राज्यों में दरोगा बनने के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होती है. हालांकि, आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलती है.
एक्सपर्ट मानते हैं कि यदि कोई छात्र दरोगा बनना चाहता है, तो उसे अपनी तैयारी को तीन भागों में बांटना चाहिए –
1. शैक्षणिक तैयारी – लिखित परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान और गणित-रीजनिंग पर खास ध्यान दें.
2. शारीरिक तैयारी – रोजाना दौड़, व्यायाम और खेलकूद में हिस्सा लेकर खुद को फिट रखें.
विशेषज्ञ की राय
इंपेरिकल इंस्टिट्यूट के संचालक राहुल गीते बताते हैं “सब-इंस्पेक्टर का पद युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. अगर कोई छात्र सचमुच इस पद पर जाना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. न्यूनतम योग्यता स्नातक है. इसके बाद राज्य स्तरीय बोर्ड जैसे मध्य प्रदेश में ईएसबी (ESB) की वेबसाइट या फिर केंद्र स्तर पर SSC की वेबसाइट पर आने वाले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर आवेदन करना चाहिए. लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता दोनों की तैयारी साथ-साथ करना जरूरी है.”
दरोगा बनना सिर्फ नौकरी पाने का साधन नहीं है, बल्कि समाज और देश की सेवा करने का अवसर भी है. इसके लिए स्नातक डिग्री, कड़ी मेहनत और शारीरिक-मानसिक फिटनेस अनिवार्य है. सही रणनीति और समय पर की गई तैयारी आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचा सकती है.
.