न मिट्टी, न धूप, न खेत…इस सब्जी को नहीं किसी की जरूरत,1 महीने में ताबड़तोड़ कमाई का जरिया!

Last Updated:

Mushroom Farming Tips: मशरूम एक ऐसी फसल है जिसे न सिर्फ सब्जी के रूप में बल्कि इसका पावडर बनाकर भी खाया जाता है. जिले में कई लोग मशरूम की खेती से अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे है. इसे लगाने के लिए किसी खेत या मिट्टी की जरूरत नहीं है, बल्कि घर के एक कमरे में भी उगा सकते है. आइए जानते है कैसे?

मशरूम की खेती, घर में मशरूम कैसे उगाएं, मशरूम खेती का तरीका, मशरूम खेती में खर्च और मुनाफा, Local18, Khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

मशरूम खेती आजकल गांव और शहर दोनों जगहों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके लिए खेत की जरूरत नहीं होती. केवल घर का एक कमरा ही काफी है. खरगोन में कई किसान इसे अपनाकर महज 1 महीने में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि सही तरीके से मशरूम की खेती करने पर सालाना लाखों रुपए की कमाई हो सकती है.

मशरूम की खेती, घर में मशरूम कैसे उगाएं, मशरूम खेती का तरीका, मशरूम खेती में खर्च और मुनाफा, Local18, Khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

बता दें कि, पहले मशरूम को केवल बड़े शहरों और होटलों तक ही सीमित माना जाता था. लेकिन अब छोटे कस्बों और गांवों में भी इसकी मांग बढ़ गई है. लोग इसे सब्जी, सूप, स्नैक्स और पाउडर के रूप में इस्तेमाल करते हैं. इसलिए अब किसान पारंपरिक फसलों की जगह मशरूम की खेती की ओर रुख कर रहे है.

Mushroom farming, Mushroom cultivation at home, Mushroom farming tips, Mushroom farming business idea, Mushroom farming cost and profit,

मशरूम की खेती करने वाले युवा किसान एवं ट्रेनर रणजीत भालसे बताते है कि, मशरूम की सबसे खास बात यह है कि इसे खेत में धूप और मिट्टी की जरूरत नहीं होती. यह ठंडी और नमी वाली जगह में अच्छा उत्पादन देता है. इसलिए घर के एक कमरे को थोड़े बदलाव के साथ आसानी से मशरूम उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

मशरूम की खेती, घर में मशरूम कैसे उगाएं, मशरूम खेती का तरीका, मशरूम खेती में खर्च और मुनाफा, Local18, Khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

खेती की प्रक्रिया भी बहुत आसान है. इसके लिए गेहूं के भूसे या धान के पुआल को गर्म पानी में उबालकर सुखा लिया जाता है. फिर बैग में भरकर उसमें मशरूम का बीज यानी “स्पॉन” डाल दिया जाता है. इन बैग को कमरे में रखकर नमी और तापमान नियंत्रित किया जाता है. 20 से 25 दिन के भीतर ही सफेद मशरूम निकलने लगते हैं.

मशरूम की खेती, घर में मशरूम कैसे उगाएं, मशरूम खेती का तरीका, मशरूम खेती में खर्च और मुनाफा, Local18, Khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

लागत की बात करें तो मशरूम खेती की शुरुआत 20 से 25 हजार रुपए से हो जाती है. एक कमरे में 100 बैग तक तैयार किए जा सकते हैं. इससे महीने भर में 200 से 250 किलो तक मशरूम का उत्पादन होता है. बाजार में इसकी कीमत 150 से 250 रुपए किलो तक मिलती है. यानी हर महीने 40 से 50 हजार रुपए तक की आमदनी संभव है.

मशरूम की खेती, घर में मशरूम कैसे उगाएं, मशरूम खेती का तरीका, मशरूम खेती में खर्च और मुनाफा, Local18, Khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

मशरूम में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है. अगर सालभर लगातार बैच में मशरूम तैयार किया जाए तो किसान या युवा 3 से 4 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. यही कारण है कि इसे “कम जगह में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती” कहा जाता है.

मशरूम की खेती, घर में मशरूम कैसे उगाएं, मशरूम खेती का तरीका, मशरूम खेती में खर्च और मुनाफा, Local18, Khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

भारत में मशरूम की कई किस्में पाई जाती हैं, लेकिन बटन मशरूम, ऑयस्टर मशरूम और दूधिया मशरूम की सबसे ज्यादा मांग रहती है. शुरुआती किसानों को ऑयस्टर मशरूम की खेती की सलाह दी जाती है क्योंकि यह जल्दी उगता है और देखभाल में आसान होता है.

मशरूम की खेती, घर में मशरूम कैसे उगाएं, मशरूम खेती का तरीका, मशरूम खेती में खर्च और मुनाफा, Local18, Khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

कृषि विभाग भी किसानों को मशरूम खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. कई जगहों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यहां किसानों को बीज, तकनीक और सब्सिडी की जानकारी दी जाती है. इससे उन्हें मशरूम खेती को बड़े स्तर पर करने का मौका मिलता है.

homeagriculture

न मिट्टी, न धूप, न खेत…इस सब्जी को नहीं किसी की जरूरत, डिमांड भरपूर!

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *