WhatsApp पर सभी को था इस फीचर का इंतज़ार, मिलेगा कॉलिंग में नया ऑप्शन, आएगा बहुत काम

Last Updated:

WhatsApp पर जल्द मिस्ड कॉल होने पर कॉलर तुरंत वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर भेज सकेंगे. Android बीटा वर्जन 2.25.23.21 में ये फीचर दिख रहा है. वहीं iOS बीटा पर अब यूज़र्स कई मैसेज को सेलेक्ट और कॉपी कर सकते हैं.

WhatsApp पर सभी को था इस फीचर का इंतज़ार, मिलेगा कॉलिंग में नया ऑप्शनWhatsApp पर आ रहा है खास फीचर.
WhatsApp अपने यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है. अब कंपनी ने एक और बहुत काम के फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस नए फीचर से कॉल करने के बाद रिसीवर के कॉल न उठाने पर यूज़र्स को आसानी होगी. इस नए फीचर के तहत अगर किसी की WhatsApp कॉल मिस हो जाती है, तो कॉल करने वाला व्यक्ति तुरंत ही वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकेगा.

ये फीचर फिलहाल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.23.21 पर अपडेट करने के बाद ये ऑप्शन दिखाई देता है. जब किसी कॉल का जवाब नहीं मिलता, तो कॉल स्क्रीन पर नीचे की ओर एक नया ‘Record Voice Message’ बटन नज़र आता है. इस बटन पर टैप करके कॉलर तुरंत वॉइस नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे चैट में भेज सकता है.

इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि यह शॉर्टकट सीधे उसी चैट में भी दिखता है जहां मिस्ड कॉल हुई है. यानी यूज़र को अलग से वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए चैट ओपन करने की ज़रूरत नहीं होगी. रिकॉर्ड किया गया वॉइस मैसेज तुरंत चैट में डिलीवर हो जाएगा और रिसीवर उसे अपनी सुविधा के हिसाब से सुन पाएंगे. साथ ही, मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन भी दिखाई देता रहेगा ताकि यूज़र को पता चल सके कि कॉल भी मिस हुई है और साथ में वॉइस मैसेज भी आया है.

अभी यूज़र मिस्ड कॉल होने पर या तो दोबारा कॉल करते हैं या चैट खोलकर वॉइस मैसेज भेजते हैं. नया फीचर इस प्रोसेस को काफी तेज़ और आरामदायक बना देगा. माना जा रहा है कि यह अपडेट खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए कारगर होगा जो बार-बार कॉल करने से बचना चाहते हैं और तुरंत मैसेज देना चाहते हैं.

Photo: Wabetainfo
इसके अलावा, iOS बीटा वर्जन में भी WhatsApp ने एक नया अपडेट दिया है. अब iPhone यूज़र्स कई मैसेज को एक साथ सेलेक्ट और कॉपी कर सकते हैं. ये नया मेन्यू ऑप्शन चैट मैनेजमेंट को आसान बना देगा.

ये सभी अपडेट्स WhatsApp के बड़े अपकमिंग फीचर्स का हिस्सा हैं. मेटा फिलहाल Writing Help Assistant और Motion Photos सपोर्ट पर भी काम कर रही है, जिससे चैटिंग का एक्सपीरिएंस और बेहतर होने वाला है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

WhatsApp पर सभी को था इस फीचर का इंतज़ार, मिलेगा कॉलिंग में नया ऑप्शन

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *