Last Updated:
Nose bleeding home remedy : कई लोग नाक से खून निकलने की समस्या से परेशान रहते हैं. नाक से खून कई कारणों से निकलता है. अलग-अलग तरीकों से खून निकलने पर अलग-अलग उपायों से उसे रोका जाता है.
सहारनपुर. कई लोगों में नकसीर (नाक से खून निकलना) चलने की समस्या देखने को मिलती है. नाक से खून कई कारणों से निकलता है. कई बार चोट लगने से भी नकसीर फूट जाती है, तो कई बार अधिक गर्मी के कारण भी नाक से खून निकलने लगता है. कई बार तो ब्लड प्रेशर बढ़ने से भी नकसीर फूटती है. अलग-अलग तरीके से नाक से खून निकलने पर अलग-अलग तरीकों से उसे रोका जाता है. ऐसा ही एक तरीका फिटकरी के यूज का है. अगर किसी के नाक पर चोट लगने से खून निकल रहा है तो फिटकरी का चूर्ण बनाकर नाक में डाल दें. इससे तुरंत ब्लीडिंग रुक जाती है. दूब की घास का भी इस्तेमाल भी नकसीर रोकने में कर सकते हैं. अगर ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण या शरीर में गर्मी के कारण बार-बार नकसीर फूट रही है तो सुबह-शाम एक चम्मच गुलकंद का इस्तेमाल करें. इससे शरीर की गर्मी बाहर निकलेगी और शरीर में ठंडक बनेगी. धीरे-धीरे नकसीर की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.
इन कारणों से निकलने लगता है खून
आयास आयुर्वेदिक चिकित्सालय से बीएएमएस, एमडी डॉ. हर्ष लोकल 18 से कहते हैं कि नाक बहुत ही सेंसिटिव एरिया है. इसमें बहुत छोटे-छोटे ब्लड सेल होते हैं जो छोटी सी इंजरी के कारण भी रैप्चर हो जाते हैं. कई बार अंदर से ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण भी रैप्चर होते हैं. नाक पर चोट लगने से भी ब्लीडिंग होने लगती है. कई बार अधिक गर्मी के होने से भी छोटी-छोटी ब्लड सेल रैप्चर हो जाती है. कोई व्यक्ति ब्लड प्रेशर का मरीज है, उसका ब्लड प्रेशर अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ गया तो नाक की ब्लड सेल रैप्चर हो जाती है और खून आना शुरू हो जाता है.
ये नुस्खे भी रामबाण
डॉ. हर्ष के अनुसार, फिटकरी के अलावा अगर आपके पास दूब की घास है तो उसे अच्छे से पीसकर रस निकाल कर दो बूंद नाक में डाल दें. इससे नाक से होने वाली ब्लीडिंग तुरंत बंद हो जाती है. एक और तरीका है चंगेरी पौधे का यूज. ये भी ब्लीडिंग रोकने में सक्षम है. इसका भी रस निकालकर नाक में डालने से नकसीर रुक जाती है. लेकिन अगर नाक ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण फूटी है तो ब्लड प्रेशर का इलाज करें. क्योंकि अगर आप तुरंत ब्लीडिंग रोक भी लेंगे और ब्लड प्रेशर को मैनेज नहीं करेंगे तो दोबारा से नकसीर फूटने के चांस रहते हैं. इसके अलावा, सुबह-शाम एक-एक चम्मच गुलकंद खाने से बॉडी में एक्स्ट्रा हिट कम हो जाती है. इससे गर्मी से फूटने वाली नकसीर बंद हो जाती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।