Last Updated:
Bharatpur Famous Food: भरतपुर के रूपवास की नानखटाई अपनी अनोखी रेसिपी और स्वाद के लिए मशहूर है, जो यहां की परंपरा और पहचान बन चुकी है. त्योहारों पर ड्राई फ्रूट नानखटाई खास पसंद की जाती है.
नानखटाई एक पारंपरिक मिठाई है जो दिखने में बिस्किट जैसी नजर आती है, कुरकुरी और स्वादिष्ट होती है. इसे खाने के बाद मुंह में घुलने वाला स्वाद इसे और खास बना देता है. भरतपुर के रूपवास में बनने वाली नानखटाई का स्वाद बाकी जगहों से बिल्कुल अलग होता है. शायद यही वजह है कि यह यहां की खास पहचान बन चुकी है. इसके पीछे कारण है स्थानीय कारीगरों का पीढ़ी-दर-पीढ़ी चला आ रहा अनुभव और बनाने का अनोखा तरीका.
रूपवास की नानखटाई कई तरह की वैरायटी में मिलती है. यहां साधारण नानखटाई के अलावा फ्लेवर वाली और खास ड्राई फ्रूट नानखटाई भी मिल जाती है. हर वैरायटी का अपना अलग ही स्वाद और मज़ा होता है. खासतौर पर ड्राई फ्रूट नानखटाई त्योहारों और खास मौकों पर खूब पसंद की जाती है. अगर कीमत की बात करें तो साधारण नानखटाई थोड़ी सस्ती होती है जबकि ड्राई फ्रूट वाली की कीमत ज्यादा होती है. इसके बावजूद लोग इसे खरीदने से पीछे नहीं हटते क्योंकि स्वाद की वजह से यह पूरी तरह से लोकप्रिय बनी हुई है.
परंपरा और पहचान
रूपवास की नानखटाई सिर्फ एक मिठाई नहीं बल्कि भरतपुर की पहचान है. यहां के लोग अपने मेहमानों का स्वागत इसी स्पेशल मिठाई से करते हैं. शादी-ब्याह, त्योहारों और खास मौकों पर इसका स्वाद हर किसी को चखने को मिलता है. यही वजह है कि भरतपुर की नानखटाई एक पारंपरिक मिठाई मानी जाती है. जो भी यहां आता है, वह इस लजीज नानखटाई का स्वाद जरूर चखता है और इसे अपनी यादों के तौर पर साथ ले जाता है.
.