Last Updated:
Richest and poorest CMs in India : भारत में मुख्यमंत्री की संपत्ति को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि किस मुख्यमंत्री के पास सबसे ज्यादा और किसके पास सबसे कम संपत्ति है….और पढ़ें

Richest CMs of India : अब तक हमने आपको कई बिजनेस पर्सनैलिटी और सेलीब्रिटीज के नेटवर्थ और सफलता की कहानियां सुनाई हैं. लेकिन आज हम आपको देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही ये भी जानिये कि किन मुख्यमंत्रियों के पास सबसे कम संपत्तियां हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के सभी राज्य प्रमुखों में सबसे गरीब हैं, जिनकी घोषित संपत्ति सिर्फ 15 लाख रुपये से थोड़ी अधिक है. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की नई रिपोर्ट में सामने आई है. यह जानकारी उन हलफनामों पर आधारित हैं जो मुख्यमंत्रियों ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान दाखिल किए थे, जिसमें दिसंबर 2024 के बाद हुए उपचुनाव भी शामिल हैं.
सितंबर 2021 में भवानीपुर उपचुनाव से पहले ममता बनर्जी द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास “नकद” ₹69,255 और बैंक बैलेंस ₹13.5 लाख था, जिसमें से ₹1.5 लाख उनके चुनाव खर्च खाते में शामिल थे. उनके हलफनामे में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए ₹1.8 लाख का टीडीएस प्राप्त करने का उल्लेख भी है और 9 ग्राम वजन के गहने, जिनकी कीमत ₹43,837 है. खास बात यह है कि हलफनामे में उनके नाम पर कोई जमीन या आवासीय संपत्ति का जिक्र नहीं है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की घोषित संपत्ति समय के साथ घटती गई है. 2020-21 के आयकर रिटर्न के अनुसार, बनर्जी की संपत्ति ₹15.4 लाख थी. वहीं साल 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान, उनकी संपत्ति ₹30.4 लाख थी.
इसके विपरीत, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर मुख्यमंत्री बने हुए हैं, जिनकी संपत्ति का मूल्य 931 करोड़ रुपये से अधिक है.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 332 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मुख्यमंत्रियों में से केवल यही दो नेता अरबपति हैं. कुल मिलाकर, 31 मुख्यमंत्रियों की संयुक्त संपत्ति लगभग ₹1,630 करोड़ है, जैसा कि एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है.
जम्मू और कश्मीर के उमर अब्दुल्ला के पास 55 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि केरल के पिनाराई विजयन की संपत्ति 1 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक है, जिससे वे नीचे से तीसरे स्थान पर हैं.
योगी आदित्यनाथ ने 2022 के चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति की कुल कीमत Rs 1,54,94,054 घोषित की थी. इसमें उनके पास नकद, छह बैंक खातों में बैलेंस और बचत शामिल हैं. उनके पास Rs 12,000 की कीमत का एक सैमसंग मोबाइल फोन, Rs 1,00,000 की कीमत की एक रिवॉल्वर और Rs 80,000 की कीमत की एक राइफल है.
हलफनामे में यह भी बताया गया है कि यूपी के मुख्यमंत्री के पास 20 ग्राम वजन का Rs 49,000 की कीमत का एक सोने का कान का आभूषण है, साथ ही 10 ग्राम वजन की Rs 20,000 की कीमत की एक सोने की चेन और एक रुद्राक्ष माला है. उन्होंने FY 2020-21 में Rs 13,20,653 की आय, FY 2019-20 में Rs 15,68,799 की आय, FY 2018-19 में Rs 18,27,639 की आय और FY 2017-18 में Rs 14,38,670 की आय घोषित की थी. मुख्यमंत्री योगी के पास कोई कृषि या गैर-कृषि संपत्ति नहीं है. उनके नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं है और न ही उनके पास कोई देनदारी है.
रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी 2025 को दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने 5.31 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन पर लगभग 1.20 करोड़ रुपये का कर्ज है, जैसा कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और मायनेता द्वारा बताया गया है.
रेखा गुप्ता ने कोई व्यावसायिक संपत्ति घोषित नहीं की है और उनके आवासीय भवनों की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने अपने आय के स्रोतों के रूप में पेशेवर कार्य, शेयर ट्रेडिंग और ब्याज आय को बताया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.