Last Updated:
Tips And Tricks: अगर आपके दांत भी पीले पड़ रहे हैं तो आज से ही चाय या कॉफी पीने वाले ये काम जरूर करें. खंडवा के डेंटिस्ट ने बेहद खास उपाय बताए हैं…
पहला उपाय: चाय और कॉफी के बाद कुल्ला करना
डॉ. राहुल बताते हैं कि जिन लोगों को चाय या कॉफी पीने की आदत है, उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि इन पेय पदार्थों में मौजूद कुछ तत्व दांतों पर दाग छोड़ देते हैं. खासकर दिनभर में कई बार चाय-कॉफी पीने वालों के दांत जल्दी पीले पड़ जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हर बार चाय या कॉफी पीने के बाद तुरंत कुल्ला किया जाए. “अगर आप धूम्रपान या तंबाकू से भी बच नहीं पा रहे हैं तो भी तुरंत कुल्ला करना आपकी मदद करेगा. इससे दांतों पर पीलापन जम नहीं पाएगा और लंबे समय तक दांत सफेद बने रहेंगे.”
डॉ. राहुल के अनुसार, दांतों पर जमी गंदगी और पीलापन दूर करने का सबसे बेहतर तरीका है स्केलिंग. इसे अल्ट्रासोनिक मशीन से किया जाता है. इसमें दांतों की पूरी सतह से धब्बे और दाग हटा दिए जाते हैं. उन्होंने कहा, “चाय, कॉफी, तंबाकू या गुटखे से पड़े दाग स्केलिंग से एकदम साफ हो जाते हैं. न सिर्फ दांत सफेद होते हैं, बल्कि मसूड़े भी मज़बूत बनते हैं. छः-छः महीने पर अगर आप यह प्रक्रिया कराते हैं तो आपके दांत हमेशा स्वस्थ और चमकदार रहेंगे.”
तीसरा उपाय: फ्लॉसिंग करना
दांतों की सही सफाई सिर्फ ब्रश से नहीं होती. कई बार खाने के कण दांतों के बीच फंस जाते हैं, जो धीरे-धीरे पीलापन और बदबू का कारण बनते हैं. ऐसे में जरूरी है कि रोजाना फ्लॉसिंग की जाए. डॉ. राहुल बताते हैं, “फ्लॉस एक खास तरह का रबर जैसा धागा होता है, जिससे दांतों के बीच की सफाई की जाती है. इसे रोजाना इस्तेमाल करने से दांतों में फंसी गंदगी निकल जाती है और दांत लंबे समय तक सफेद बने रहते हैं.”
कब कराएं स्केलिंग?
इस पर डॉ. राहुल ने बताया, “हर छः महीने में एक बार स्केलिंग कराना दांतों के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे न सिर्फ दांत साफ रहते हैं, बल्कि मसूड़ों की बीमारी और कीड़े लगने जैसी समस्याओं से भी बचाव होता है. स्केलिंग एक सुरक्षित और ज़रूरी प्रक्रिया है, जिसे हर व्यक्ति को कराना चाहिए.”
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.