आयुर्वेद में दही को पेट के लिए सुपरफूड माना जाता है. यह एक बेहतरीन प्रोबायोटिक होता है, जिसमें गुड बैक्टीरिया होते हैं. ये बैक्टीरिया आंतों की सेहत को सुधारते हैं और पाचन को बेहतर बनाते हैं. दही पेट को ठंडक देता है और आंतों में बैक्टीरिया का बैलेंस बनाए रखता है. जब दही को कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के साथ मिलाया जाता है, तो यह शक्तिशाली औषधि बन जाता है. दही में अगर अजवाइन, त्रिफला चूर्ण और इसबगोल की भूसी मिलाकर रात में सोने से पहले खाया जाए, तो यह पेट साफ करने में रामबाण साबित हो सकता है. दही और इन चीजों का मिश्रण कब्ज की समस्या से जल्द राहत दिला सकता है.
दही में मिलाकर खाएं ये 3 चीजें, पेट होगा बिल्कुल साफ | Constipation Home Remedies
त्रिफला चूर्ण – त्रिफला तीन फलों हरड़, बहेड़ा, आंवला का मिश्रण होता है और आयुर्वेद की जानी-मानी औषधि है. दही में एक चम्मच त्रिफला मिलाकर लेने से यह आंतों से जहरीले तत्वों को बाहर निकालता है और सुबह पेट आसानी से साफ होता है. यह कब्ज से राहत देने के साथ-साथ शरीर को डिटॉक्स भी करता है.
जान लीजिए सेवन का सही तरीका
इन तीनों में से कोई एक या दो सामग्री आप रात को दही में मिलाकर खा सकते हैं. इसे सोने से 30 मिनट पहले लें. अगर आपको सर्दी की समस्या रहती है, तो अजवाइन वाला मिश्रण अधिक फायदेमंद होगा. त्रिफला और इसबगोल का सेवन सप्ताह में 3-4 बार ही करें, ताकि शरीर का नैचुरल प्रोसेस बना रहे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)