Last Updated:
NCR Top 5 Hospital: अगर आप एनसीआर के गाजियाबाद जिले में रहते हैं और बीमारी के इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए कई भरोसेमंद विकल्प मौजूद हैं. यशोदा, मेक्स, मणिपाल, शांति गोपाल और जिला एमएमजी अस्पताल इस क्षेत्र के प्रमुख नाम हैं, जहां आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी डॉक्टरों की टीम मरीजों को बेहतर इलाज और देखभाल उपलब्ध कराती है.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित यशोदा मेडिसिटी एक आधुनिक और बड़ा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल है. यहां मरीजों को बेहतर इलाज और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. अस्पताल में अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे सेवाएं देती है. यहां इमरजेंसी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, कैंसर, महिला एवं बच्चों के इलाज जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. अत्याधुनिक मशीनों और तकनीक के जरिए इलाज आसान और सुरक्षित बनाया जाता है. मरीजों की देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

गाजियाबाद के वैशाली स्थित मेक्स अस्पताल मरीजों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यह अस्पताल खासतौर पर दिल (कार्डियोलॉजी), कैंसर और हड्डी-जोड़ से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए मशहूर है. यहां रोज़ाना बड़ी संख्या में मरीज OPD सेवाओं का लाभ लेने आते हैं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर हर केस पर पूरा समय देकर सलाह और इलाज उपलब्ध कराते हैं. इमरजेंसी से लेकर जटिल सर्जरी तक सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं. महिला और बच्चों के लिए अलग यूनिट, साफ-सुथरा माहौल और समय पर इलाज इसे भरोसेमंद बनाता है.

गाजियाबाद स्थित मणिपाल अस्पताल मरीजों की देखभाल और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यह अस्पताल खासतौर पर दिल, लीवर, किडनी और न्यूरो संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए मशहूर है. यहां मरीजों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और अत्याधुनिक मशीनों की सुविधा मिलती है. अस्पताल की OPD सेवाएं भी काफी लोकप्रिय हैं, जहां रोज़ाना बड़ी संख्या में मरीज कंसल्टेशन और इलाज के लिए पहुंचते हैं. यही कारण है कि मरीज मणिपाल अस्पताल गाजियाबाद को इलाज के लिए चुनते हैं.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शांति गोपाल अस्पताल मरीजों की देखभाल और आधुनिक इलाज के लिए जाना जाता है. यह अस्पताल खासतौर पर कार्डियोलॉजी, महिला एवं प्रसूति सेवाओं, बच्चों के इलाज और हड्डी-जोड़ की बीमारियों के लिए मशहूर है. यहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद रहती है और मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक से इलाज उपलब्ध कराया जाता है. अस्पताल की OPD सेवाओं में रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग परामर्श लेने आते हैं. इमरजेंसी से लेकर बड़ी सर्जरी तक सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं.

जिला एमएमजी अस्पताल आम लोगों के लिए सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल माना जाता है. यहां मरीजों को मुफ्त और किफायती इलाज की सुविधा मिलती है. अस्पताल में इमरजेंसी, प्रसूति, बच्चों के इलाज, बुखार, दुर्घटना और सामान्य बीमारियों के लिए विशेष वार्ड बनाए गए हैं. रोज़ाना हजारों मरीज यहां OPD सेवाओं का लाभ लेने आते हैं. 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की टीम मरीजों की देखभाल में जुटी रहती है. गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए यह अस्पताल किसी सहारे से कम नहीं है. सरकारी योजनाओं का लाभ भी यहीं आसानी से मिलता है. यही वजह है कि लोग एमएमजी अस्पताल को चुनते हैं.