ट्रंप टैरिफ पर गेम प्लान क्या? मॉस्को में जयशंकर ने बताया, भारत-रूस की दोस्ती पर भी दिया नया मंत्र

Last Updated:

Jaishankar Russia Visit Live Updates: भारत-रूस की दोस्ती को और मजबूत करने के लिए एस जयशंकर मॉस्को में हैं. एस जयशंकर की तीन दिवसीय रूस यात्रा है. इस दौरान वह पुतिन से भी मिलेंगे. बुधवार को एस जयशंकर ने भारत-रूस…और पढ़ें

ट्रंप टैरिफ पर प्लान क्या? जयशंकर ने बताया, भारत-रूस की दोस्ती पर दिया मंत्रएस जयशंकर अभी रूस दौरे पर हैं.
Jaishankar Russia Visit Live Updates: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अभी रूस दौरे पर हैं. ट्रंप टैरिफ के बीच भारत का गेम प्लान क्या होगा, मॉस्को में एस जयशंकर ने बता दिया. भारत-रूस की दोस्ती का रंग और चटकदार होगा. इसके लिए खुद एस जयशंकर जोर दे रहे हैं. अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. इस बीच पुतिन के घर में बैठकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए जोर दिया है. उन्होंने रूसी कंपनियों को उनके भारतीय समकक्षों के साथ अधिक गहनता से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. एस जयशंकर ने भारत और रूस की दोस्ती को और मजबूत करने के लिए एक मंत्र दिया. उन्होंने कहा, ‘और अधिक करना और अलग तरीके से करना’ हमारा मंत्र होना चाहिए. उन्होंने मेक इन इंडिया और भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था का भी उदाहरण दिया. चलिए जानते हैं एस जयशंकर की रूस यात्रा से जुड़े हर अपडेट और उन्होंने क्या-क्या कहा?

S Jaishankar Russia Visit Live Updates:

– एस जयशंकर ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहल का जिक्र किया.  जयशंकर ने कहा कि ये पहल विदेशी कारोबारों के लिए नए अवसर खोलती हैं और रूसी कंपनियों के लिए भारत के साथ अधिक जुड़ने का निमंत्रण है. उन्होंने कहा, ‘भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है और भविष्य में 7% की दर से बढ़ रही है. उसे विश्वसनीय स्रोतों से बड़े संसाधनों की स्पष्ट जरूरत है. कुछ मामलों में यह आवश्यक उत्पादों, उर्वरक, रसायन और मशीनरी की सुनिश्चित आपूर्ति हो सकती है. इसकी तेजी से बढ़ती बुनियादी ढांचा उन उद्यमों के लिए व्यापार के अवसर प्रदान करती है, जिनका अपने देश में स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड है.

– रूस दौरे पर एस जयशंकर ने कहा, ‘मेक इन इंडिया और अन्य ऐसी पहल ने विदेशी व्यवसायों के लिए नए अवसर खोले हैं. भारत का आधुनिकीकरण और शहरीकरण, उपभोग और जीवनशैली में बदलाव के कारण अपनी मांगें पैदा करता. इन सभी पहलुओं का मतलब है कि रूसी कंपनियों को अपने भारतीय समकक्षों के साथ अधिक गहनता से जुड़ने का निमंत्रण है. हमारा प्रयास उन्हें इस चुनौती का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करना है. एस जयशंकर ने दोनों देशों के बीच व्यापार को विविधता और संतुलन देने के लिए अधिक कठोर प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत और रूस को जटिल भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए रचनात्मक और अभिनव दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. यह बात रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर वाशिंगटन के साथ भारत के संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच कही गई.

एस जयशंकर रूस दौरे पर हैं.

एस जयशंकर ने मास्को में रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ एक बैठक में कही. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और रूस को द्विपक्षीय व्यापार में विविधता लाने और अधिक संयुक्त उद्यमों के माध्यम से सहयोग के अपने एजेंडे में निरंतर विविधता लानी चाहिए और उसका विस्तार करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘अधिक करना और अलग तरीके से करना हमारा मंत्र होना चाहिए. एस जयशंकर की यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में आई गिरावट की पृष्ठभूमि में आई है.  विदेश मंत्री मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को पहुंचे. आज एस जयशंकर की पुतिन से मुलाकात हो सकती है.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

ट्रंप टैरिफ पर प्लान क्या? जयशंकर ने बताया, भारत-रूस की दोस्ती पर दिया मंत्र

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *