पश्चिम मध्य रेलवे में मनीष तिवारी बने नए PCCM: संभाला पदभार; यात्री सेवा से लेकर मालभाड़े तक व्यापक सुधार की तैयारी – Bhopal News

पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में गुरुवार को वरिष्ठ रेल अधिकारी मनीष तिवारी ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (PCCM) का कार्यभार संभाल लिया। भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 1994 बैच के अधिकारी तिवारी इससे पहले रेलवे बोर्ड, गृह मंत्रालय और उत्तर रे

.

कार्यभार ग्रहण करने के बाद मनीष तिवारी ने पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्री सेवाओं, पार्सल, पार्किंग, कैटरिंग और माल भाड़ा बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मनीष तिवारी को वाणिज्य क्षेत्र में गहरा अनुभव है। उनके नेतृत्व में वाणिज्यिक योजनाओं को नई दिशा मिल सकती है। खासकर यात्री सुविधा और राजस्व वृद्धि के मोर्चे पर रेलवे को मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।

इन अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

  • गृह मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव
  • रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (पी.जी.)
  • उत्तर रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा)
  • पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *