Termites: सिर्फ 2 रुपये की चीज से घर के दीमक का हो जाएगा अंत, बारिश ही नहीं अगली गर्मी भी लौटकर नहीं आएगा

Last Updated:

Termites: बारिश में घर के फर्नीचर में दीमक का जमावड़ा हो जाता है. दीमक लकड़ी के फर्नीचर में घुन लगाकर उसका नाश कर देता है. अगर आप भी इसे परेशान हैं तो इस बार इस 2 रुपये की चीज से इसका सत्यानाश कर दीजिए. कभी दोबारा नहीं आएंगे.

Termites: लकड़ी के फर्नीचर को दीमक (Termites) खा जाती हैं और उन्हें बेकार बना देती हैं. बरसात के मौसम में इनका प्रकोप और भी बढ़ जाता है. इस मौसम में नमी अधिक होने के कारण ये तेजी से बढ़ती हैं. अगर इन्हें हल्के में लिया जाए तो ये दरवाज़े, खिड़कियां, चौखटें और फर्नीचर को पूरी तरह बर्बाद कर सकती हैं. लेकिन दीमकों से छुटकारा पाने के लिए हजारों रुपये खर्च कर के पेस्ट कंट्रोल करवाने की जरूरत नहीं है. हमारे घर में ही मौजूद कुछ सामान से इनका इलाज किया जा सकता है. आइए जानें वो क्या चीजें हैं…

सिरका-नींबू का रस स्प्रे- दो चम्मच सफेद सिरका और दो चम्मच नींबू का रस लें. इन दोनों को एक स्प्रे बोतल में डालकर अच्छी तरह मिला लें. जिस जगह पर दीमक या कीड़े-मकोड़े दिखाई दें, वहां इस मिश्रण को सीधे स्प्रे करें. सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड और नींबू रस में मौजूद साइट्रिक एसिड दीमकों की तंत्रिका प्रणाली (नर्वस सिस्टम) पर हमला कर उन्हें तुरंत खत्म कर देते हैं. यह स्प्रे अन्य छोटे-छोटे कीड़े और जीवों को भी दूर भगाने में मदद करता है. अच्छे परिणाम के लिए इसे कुछ दिनों तक रोजाना इस्तेमाल करते रहना चाहिए.

प्राकृतिक उपाय-दीमक गर्मी और सूर्य की किरणों को बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकते. दीमक लगे फर्नीचर को दो या तीन दिनों तक सीधे धूप में रखना चाहिए. इससे दीमक नहीं लगेंगे. इसके लिए आपको गर्मी के दिनों में ऐसा करना चाहिए. साल में दो-चार बार ऐसा करेंगे तो लकड़ी में भी मजबूती आएगी.

साल्टवॉटर स्प्रे (नमक वाला पानी) भी बेहतरीन परिणाम देता है. गुनगुने पानी में नमक डालकर अच्छे से घोलें और दीमकों पर स्प्रे करें. नमक उनके शरीर की नमी सोख लेता है जिससे वे धीरे-धीरे मरने लगते हैं. 

पेट्रोलियम जेली (वेसलिन) से भी दीमकों को भगाया जा सकता है. दीमक लगे लकड़ी पर वेसलिन की मोटी परत लगानी चाहिए. यह हवा के संपर्क को रोकती है जिससे दीमकों को सांस नहीं मिलती और वे मर जाते हैं.

एक और बेहतरीन घरेलू उपाय है लौंग का तेल. आधे कप पानी में तीन बूंद लौंग का तेल मिलाकर दीमक वाली जगह पर स्प्रे करें. इसकी तेज गंध और प्राकृतिक रसायन कीटों को तुरंत मार देते हैं.

बोरिक एसिड हमारे घर में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कीटों को खत्म करने में मदद करता है. इस पाउडर को सीधे दीमक वाली जगह पर छिड़का जा सकता है या पानी में मिलाकर स्प्रे भी किया जा सकता है. इसे खाने के बाद दीमक ज़हर के प्रभाव से तुरंत मर जाते हैं.

फिर से न आएं इसके लिए सावधानियां- मौजूदा समस्या का समाधान करने के बाद, भविष्य में दीमकों से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए. इसके लिए लकड़ी के फर्नीचर को हमेशा सूखा रखना चाहिए. अगर घर में कहीं भी पानी का रिसाव हो रहा हो तो उसे तुरंत ठीक कराना चाहिए, क्योंकि दीमक नमी की ओर आकर्षित होते हैं. फर्नीचर बनवाते समय देवदार (Cedar) या रेडवुड (Redwood) जैसी दीमक-रोधी लकड़ी का उपयोग करना चाहिए और उसमें केमिकल ट्रीटमेंट भी कराना चाहिए.

लकड़ी को ठोकने पर अगर खोखला-सा आवाज आता है, मिट्टी की सुरंगें दिखती हैं, या दीमकों का पाउडरनुमा मल (फ्रैस) नजर आता है तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए. समस्या जितनी जल्दी पहचान ली जाए, नुकसान उतनी जल्दी रोका जा सकता है. अगर तमाम उपाय करने के बाद भी दीमकों की समस्या कम न हो या समस्या बहुत बड़ी हो जाए, तो देर किए बिना किसी प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल सेवा से संपर्क करना बेहतर होता है.

homelifestyle

Termites: सिर्फ 2 रुपये की चीज से घर के दीमक का हो जाएगा अंत, बारिश ही नहीं ..

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *